Advertisement
बाइक के धक्के से शिशु घायल
आसनसोल : आसनसोल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या सात के समीप सोमवार की शाम तेज गति से आ रहे पल्सर बाइक ने सड़क किनारे खले रहे तीन वर्षीय बालक को टक्कर मार दी. जिससे बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस दौरान गुस्साए लोगों ने बाइक चालक की जमकर पिटाई कर दी. सूचना पाकर घटनास्थल […]
आसनसोल : आसनसोल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या सात के समीप सोमवार की शाम तेज गति से आ रहे पल्सर बाइक ने सड़क किनारे खले रहे तीन वर्षीय बालक को टक्कर मार दी. जिससे बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस दौरान गुस्साए लोगों ने बाइक चालक की जमकर पिटाई कर दी. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची जहांगीरी मुहल्ला फांड़ी पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया तथा बच्चे को स्थानीय चिकित्सक के पास इलाज के लिये ले गयी.
जानकारी के अनुसार सोमवार की ाम कसाई मुहल्ला निवासी बाइक चालक की टक्कर सामने से आ रहे स्कूटर से हो गयी. जिसमें स्कूटर चालक को चोट नहीं लगने पर वह अपने रास्ते स्कूटर लेकर चला गया लेकिन बाइक चालक को हल्की चोट लगने पर उसने फोन करने अपने भाई मोहम्मद अजीज को घटनास्थल पर बुलाया. दुर्घटना की जानकारी पाकर अपने भाई को चिकित्सक के पास ले जाने के लिये मोहम्मद अजीज तेज गति से पल्सर पर सवार होकर आ रहा था. इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या सात के समीप सड़क किनारे खेल रहे जहांगीरी मुहल्ला निवासी मोहम्मद कमालुद्दीन के तीन वर्षीय पुत्र मोहम्मद अली को टक्कर मार दी. जिससे वह कई फीट दूर गिरने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे देखकर घटनास्थल पर मौजूद गुस्साए लोगों ने पल्सर चालक मोहम्मद अजीज की जम कर पिटाई कर दी.
इस दौरान लोगों ने सड़क पर दुर्घटना से बचने के लिये वहां बंपर बनाने की मांग की. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची जहांगीरी मुहल्ला फांड़ी पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया तथा घायल बच्चे को इलाज के लिये स्थानीय चिकित्सक के पास ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement