Advertisement
बिजली तार टूटने से लोगों ने किया हंगामा
सीतारामपुर : बर्नपुर स्थित आइएसपी में बड़ी-बड़ी मशीनें ले कर जा रही दो गाड़ियों से नियामतपुर जीटी रोड के रास्ते के किनारे बिजली के तारों से टकरा जाने से तार टूट गया. जिसके कारण लच्छीपुर गेट व नूर नगर क्षेत्र की बिजली गुल हो गयी. स्थानीय निवासियों ने सोमवार की देर रात जमकर हंगामा किया. […]
सीतारामपुर : बर्नपुर स्थित आइएसपी में बड़ी-बड़ी मशीनें ले कर जा रही दो गाड़ियों से नियामतपुर जीटी रोड के रास्ते के किनारे बिजली के तारों से टकरा जाने से तार टूट गया.
जिसके कारण लच्छीपुर गेट व नूर नगर क्षेत्र की बिजली गुल हो गयी. स्थानीय निवासियों ने सोमवार की देर रात जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा लोगों को समझाने व विद्युत विभाग द्वारा पुन: बिजली बहाल करने के बाद स्थिति सामान्य हुयी.
सोमवार की देर रात बर्नपुर कारखाना में बड़ी बड़ी मशीनें ले जा रही दो बड़ी गाड़ियों से विद्युत तार फंसकर टूट गया. दुर्घटना की आशंका को देखते हुये विद्युत कर्मियों ने विद्युत आपूर्त्ति बंद कर दी. स्थानीय निवासियों ने दोनो गाड़ियों को रोककर विद्युत विभाग के पेट्रोलिंग कर रहे विद्युत वाहन के कर्मियों से तार जोड़ने व विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की.
उन्होंने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग के कर्मी पैसे लेकर गाड़ियां प्रवेश करने की अनुमति दे देते हैं. हंगामा होता देख नियामतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement