Advertisement
कल्वर्ट निर्माण बना बीरबल की खिचड़ी
आसनसोल : बीबी कॉलेज समीप जीटी रोड में कल्वर्ट के स्थान पर सड़क मरम्मत का कार्य काफी धीमी गति से चलने के कारण व्यवसायियों तथा दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है. धूल-मिट्टी दुकान में प्रवेश करने से व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. शिकायत करने के बाद भी ठेका कंपनी के स्तर से कोई पहल […]
आसनसोल : बीबी कॉलेज समीप जीटी रोड में कल्वर्ट के स्थान पर सड़क मरम्मत का कार्य काफी धीमी गति से चलने के कारण व्यवसायियों तथा दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है. धूल-मिट्टी दुकान में प्रवेश करने से व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. शिकायत करने के बाद भी ठेका कंपनी के स्तर से कोई पहल नहीं हो रही है.
मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा न होने पर व्यवसायियों ने अतिरिक्त जिलाशासक कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है. आसनसोल मर्चेट्स ऑफ चेंबर के पदाधिकारियों ने आंदोलन की रणनीति तय की है.
विकास मोट्र्स के विकास पोद्दार ने बताया कि सड़क मरम्मत के दौरान धूल-मिट्टी उड़ने से दुकान में रखा काफी सामान खराब हो गया. शिकायत किये जाने पर ठेकेदार चुप रहते हैं.
जीटी रोड जैसी लाइफ लाइन सड़क की मरम्मत बीते तीन सप्ताह से चल रही है. व्यवसायी राजेश कुमार संथोलिया ने बताया कि सड़क मरम्मत के नाम पर यहां के दुकानदारों व व्यवसायियों को परेशान किया जा रहा है.
दुकान खोलते ही धूल-मिट्टी उड़ने से सांस लेने में परेशानी होने लगती है. ठेकेदार से पानी का छिड़काव किये जाने का आग्रह करने पर अतिरिक्त राशि की मांग की जाती है. शुक्ला ऑटो के एएन शुक्ला ने बताया कि बीबी कॉलेज के जीटी रोड समीप 40 दुकाने हैं. आरंभ में कार्य तेज गति से हुआ. लेकिन इस समय मात्र दो महिला श्रमिकों को काम पर रखा गया है.
कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे पीडब्ल्यूडी अधिकारी से भी इसकी शिकायत की गयी है. लेकिन उन्होंने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी. मित्तल ऑटो के अजय कुमार मित्तल ने बताया कि व्यवसायियों को आशा थी कि जीटी रोड में कल्वर्ट के कारण हो रही दुर्घटना तथा परेशानी से छुटकारा मिलेगा. लेकिन बीते 21 दिनों से ठेकेदार स्थानीय दुकानदारों को सड़क मरम्मत के साथ बिल बढ़ाने का फामरूला बता रहे हैं.
आसनसोल मर्चेट्र्स चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष महाबीर शर्मा ने बताया कि कल्वर्ट के स्थान पर सड़क मरम्मत कार्य काफी धीमा चलने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. व्यवसायियों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. बरसात के पहले सड़क मरम्मत का कार्य समाप्त करने की मांग पर व्यवसायियों का एक प्रतिनिधिमंडल एडीएम को शीघ्र ज्ञापन सौंपेगा.
एडीएम सुमित गुप्ता ने सड़क मरम्मतीकरण से व्यवसायियों को हो रही परेशानी को दूर करने का आश्वासन देते हुए बताया कि वे शीघ्र संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेकर सड़क मरम्मत कार्य तेज करने का निर्देश देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement