विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही भुगत रहे छात्र
आगाबेग म्यूनिसिपल हाई स्कूल प्रधानाध्यापिका पर कार्रवाई की मांग
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम द्वारा संचालित आगाबेग म्यूनिसिपल हाई स्कूल हिंदी यूनिट के माध्यमिक पास छात्रों को मार्कशीट नहीं मिलने के कारण उन्हें दूसरे स्कूल में एडमिशन कराने में काफी परेशानी हो रही है.
तृणमूल छात्र परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को आसनसोल नगर निगम कार्यालय पहुंच नगर निगम सचिव उत्तम अधिकारी की अनुपस्थिति में उनके सचिव को ज्ञापन सौंपा. टीएमसीपी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने बताया कि बीते 22 मई को परीक्षा फल घोषित हुआ था. स्कूल के कुछ विद्यार्थी मार्क्सशीट नहीं ले पाये थे.
26 मई को स्कूल बंद था. इसके बाद भी दो दिनों तक स्कूल बंद था. जिससे दूसरे स्कूल में एडमिशन लेने वाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.
प्रधानाध्यापिका तृप्ति भट्टाचार्य से संपर्क किये जाने पर उन्होंने इस संबंध में कुछ भी करने से इंकार कर दिया. दूसरे स्कूलों में एडमिशन का तारिख बीत जाने पर इन छात्रों का एडमिशन नहीं हो पायेगा. जिसकी जिम्मेवारी प्रधानाध्यापिका की होगी. ननि प्रशासक उनके विरूद्ध क ड़ी कार्रवाई करे. टीएमसीपी के आबिद अशरफ, आदर्श शर्मा, चंदन सिंह, गौरव गांगुली, मोहम्द जहीर आदि मौजूद थे.