Advertisement
बमबाजी, तोड़फोड़, लूटपाट
वीरभूम के पारूई में फिर भिड़े तृणमूल और भाजपा समर्थक पानागढ़ : वीरभूम जिले के पारूई में राजनीतिक वर्चस्व के लिये संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. खूनी झड़पें यहां अब आम बात हो गयी है. पिछले कुछ महीनों से यह अंचल लगातार सुलग रहा है. रविवार को आधी रात के बाद से […]
वीरभूम के पारूई में फिर भिड़े तृणमूल और भाजपा समर्थक
पानागढ़ : वीरभूम जिले के पारूई में राजनीतिक वर्चस्व के लिये संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. खूनी झड़पें यहां अब आम बात हो गयी है. पिछले कुछ महीनों से यह अंचल लगातार सुलग रहा है.
रविवार को आधी रात के बाद से पारूई स्थित गोरापाड़ा गांव में तृणमूल-भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों के संघर्ष और बमबाजी से पूरा गांव अशांत हो गया. रह-रहकर रात से ही बमबाजी जारी है. भाजपा नेताओं का आरोप है कि तृणमूल समर्थित मास्केट वाहिनी के सदस्यों ने पार्टी के कई समर्थकों के घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की है. गांव में बढ़ी उत्तेजना और तनाव के बाद सोमवार को भारी संख्या में पुलिस कर्मियों व रैफ के जवानों को उतारा गया है. सुबह से कमोवेश स्थिति नियंत्रण में बतायी जा रही है.
तृणमूल जिला नेता अनुव्रत मंडल का कहना है कि भाजपा के अत्याचार से पलायन कर चुके तृणमूल समर्थक गांव लौट रहे थे तभी स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों ने उन पर जानलेवा हमला किया.
जवाबी कार्रवाई करते हुए तृणमूल कार्यकर्ता, समर्थक भी भिड़ गये. बमबाजी से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. रातभर गांव में अशांति रहने से ग्रामीणों में आतंक है. शांत होने के बजाय पारूई में हिंसक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. अभी हॉल ही में थाना क्षेत्र के माखड़ा, सातोर आदि गांवों में भी वर्चस्व की लड़ायी में कई ग्रामीण घायल हुये थे.
वज्रपात से ग्रामीण की मौत
पानागढ़. बर्दवान जिले के गलसी थाना के हिट्टोग्राम में रविवार देर शाम अचानक आयी बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गयी. मृतक का नाम स्थानीय लोगों ने नारायण घोष बताया है.
नानूर में चार ड्रम में रखे सैकड़ों बम बरामद
पानागढ़. वीरभूम जिले के नानूर थाना क्षेत्र के अटकुला गांव में रास्ते के किनारे खेत में चार ड्रम बम बरामद होने से ग्रामीणों में दहशत है. खबर मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने समस्त बमों को उद्धार कर उसे दूर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया.
इतनी भारी तादाद में बमों के मिलने से जहां ग्रामीण सकते में है, पुलिस की नींद भी उड़ गयी है. पुलिस का कहना है कि राजनीतिक हिंसा फैलाने के उद्देश्य से ही संभवत: उक्त बमों को एक त्र कर यहां छिपाया गया था. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement