23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराना सीतारामपुर का ट्रांसफार्मर पिछले तीन दिनों से है खराब

सीतारामपुर : कुल्टी नगरपालिका के छह नंबर वार्ड अंतर्गत पुराना सीतारामपुर का ट्रांसफार्मर पिछले तीन दिनों से खराब होने के कारण इलाके में बिजली आपूत्तर्ि पूरी तरह से ठप है. बराकर स्थित विद्युत कार्यालय में बार-बार शिकायत करने पर किसी प्रकार की कार्रवाई न होते देख स्थानीय निवासियों ने गुरुवार को विद्युत कर्मियों को बंधक […]

सीतारामपुर : कुल्टी नगरपालिका के छह नंबर वार्ड अंतर्गत पुराना सीतारामपुर का ट्रांसफार्मर पिछले तीन दिनों से खराब होने के कारण इलाके में बिजली आपूत्तर्ि पूरी तरह से ठप है.
बराकर स्थित विद्युत कार्यालय में बार-बार शिकायत करने पर किसी प्रकार की कार्रवाई न होते देख स्थानीय निवासियों ने गुरुवार को विद्युत कर्मियों को बंधक बनाकर प्रदर्शन किया. पुलिस अधिकारी घटनास्थल में पहुंचे और विद्युत उपभोक्ताओं को शांत करा शुक्रवार को नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का आश्वासन दिया. इसेक बाद बिजली कर्मियों को मुक्त कराया गया.
पुराना सीतारामपुर के बीच मुहल्ला, वारिस मुहल्ला, नउवा पाड़ा आदि विभिन्न क्षेत्र में बिजली सप्लाई करनेवाला ट्रांसफॉर्मर मंगलवार को ही खराब हो गया. इस चिलचिलाती गरमी में बिजली न रहने के कारण उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
उपभोक्ताओं ने कई बार बराकर विद्युत कार्यालय व बर्दवान विद्युत कॉल सेंटर में जानकारी दी. लेकिन बिजली आपूत्तर्ि बहाल न होते देखते हुए पुराना सीतारामपुर गये विद्युत मोबाइल कर्मियों को बंधक बना लिया. मौके पर उपस्थित निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि तीन दिनों से बिजली नहीं है.
बराकर फोन करने पर कहा जाता है कि बर्दवान फोन करें. स्थानीय लोग शिकायत करके परेशान होकर बराकर स्टेशन प्रभारी से शिकायत करने पर उनके द्वारा कहा जाता है कि पुराना सीतारामपुर कहां हैं, वे नहीं जानते.
वे बिल का भुगतान करते है पर विद्युत स्टेशन प्रभारी को अपने क्षेत्र की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा, वे बिजली कर्मियों को बंधक बनाये रखेंगे. आंदोलन का नेतृत्व मोहम्मद सिराजुल, मोहम्मद रिंकू, मोहम्मद गुड्डू, मोहम्मद शकील आदि ने किया.
बिजली कर्मियों का कहना है कि उन्हें तकनीकी गड़बड़ी होने पर मरम्मत करने का दायित्व है. ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए वरीय अधिकारियों का आदेश जरूरी है. उन्हें वरीय अधिकारियों से कोई निर्देश नहीं मिला है.
इस स्थिति में उन्हें बंधक बनाये रखने से कोई फायदा नहीं है. ससूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे. निवासियों की शिकायत सुनने के बाद उन्होंने बिजली अधिकारियों से बात की. अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि शुक्रवार को ट्रांसफॉर्मर बदल दिया जायेगा. इसके बाद स्थानीय निवासियों ने बिजली कर्मियों को मुक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें