Advertisement
घंटों बनाकर रखा बंधक
लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा आद्रा : बेहतर स्वास्थ्य परिसेवा नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने चार घंटे तक डॉक्टरों को बंधक बनाकर विरोध जताया. गुरुवार को पुरुलिया जिले के काशीपुर प्रखंड इलाके के कोशझुड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र में यह घटना हुयी. केंद्र में दो डॉक्टर अजीजुल सरकार, अरुप चटर्जी के अलावा […]
लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
आद्रा : बेहतर स्वास्थ्य परिसेवा नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने चार घंटे तक डॉक्टरों को बंधक बनाकर विरोध जताया. गुरुवार को पुरुलिया जिले के काशीपुर प्रखंड इलाके के कोशझुड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र में यह घटना हुयी. केंद्र में दो डॉक्टर अजीजुल सरकार, अरुप चटर्जी के अलावा एक आयुर्वेद डॉक्टर तथा चार नर्स कार्यरत हैं. यहां मरीजों के लिये 10 बेड है.
ग्रामीणों ने कहा कि तीनों डॉक्टर हमेशा गायब रहते है. ऐसे में किसी भी मरीज को छोटी-मोटी समस्या होने पर स्वास्थ्य केंद्र जाने पर उन्हें वापस आना पड़ता है. इस कारण उन्हें 15 किलोमीटर दूर प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र उन्हें जाना पड़ता है. कई बार इस संबंध में प्रखंड के स्वास्थ्य अधिकारी को जानकारी दी गयी लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.
इसी कारण गुरुवार को जब एक डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्र आया तो ग्रामीणों ने उसे बंधक बनाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान वह अपने कक्ष में ही कैद रहा.
खबर मिलने पर प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी नेताजी सिंह सरदार एवं स्वास्थ्य कर्माध्यक्ष लालमोहन भट्टाचार्य मौके पर पहुंचे और डॉक्टर को मुक्त कराया.
बीओएमएस ने इस घटना के बाद अजीजुल सरकार को सप्ताह में तीन दिन 24 घंटे इंडोर एवं आउटडोर में कार्य करने एवं अरुप चटर्जी को सप्ताह में छह दिन इंडोर एवं आउटडोर छह से नौ घंटे तक कार्य करने तथा आयुर्वेद डॉक्टर को प्रतिदिन स्वास्थ्य केंद्र जाने का निर्देश दिया. निर्देश का उलंघन करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement