Advertisement
एजी चर्च की रूपसा बनी टॉपर
आइसीएसइ की कक्षा 10, आइएससी की कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी आसनसोल : आइसीएसइ की कक्षा दस तथा आइएससी की कक्षा बारहवीं का रिजल्ट आसनसोल महकमा में स्थित स्कूलों के लिए शानदार रहा. सोमवार को जारी रिजल्ट में राष्ट्रीय स्तर के अनुरूप आसनसोल में भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया. सभी स्कूलों के […]
आइसीएसइ की कक्षा 10, आइएससी की कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी
आसनसोल : आइसीएसइ की कक्षा दस तथा आइएससी की कक्षा बारहवीं का रिजल्ट आसनसोल महकमा में स्थित स्कूलों के लिए शानदार रहा. सोमवार को जारी रिजल्ट में राष्ट्रीय स्तर के अनुरूप आसनसोल में भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया. सभी स्कूलों के रिजल्ट सौ फीसदी रहे. एजी चर्च (आसनसोल) की छात्र रूपसा बनर्जी ने आइसीएसी की दसवीं की परीक्षा में 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन करने के साथ-साथ राज्य में पांचवां स्थान हासिल किया है.
सेंट विंसेट हाइ स्कूल के प्राचार्य रवि विक्टर ने बताया कि आइसीएसइ की कक्षा दस में स्कूल से 140 परीक्षार्थी शामिल हुये थे. सभी ने परीक्षा बेहतर अंकों के साथ उत्तीर्ण किया. सर्वाधिक अंक हासिल कर मिस्टर अलाप स्कूल टॉपर बने.
उसे 97.2 फीसदी अंक मिले हैं. इसी तरह आइएससी की कक्षा बारहवीं के वाणिज्य संकाय में एक सौ परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. सभी परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की. इसमें गौरव रूंग्टा स्कूल टॉपर बने.
एजी चर्च (आसनसोल) हाइ स्कूल के सूत्रों ने बताया कि स्कूल से 109 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. सभी ने शानदार प्रदर्शन किया है. तीस परीक्षार्थियों ने सभी छह विषयों में 90 से अधिक अंक हासिल कर प्वाइंट सिक्स हासिल किया है. दो परीक्षार्थियों को गणित में सौ-सौ अंक मिले हैं. जबकि कम्प्यूटर एप्लाइंसेस में 13 परीक्षार्थियों को सौ-सौ अंक मिले है.
उन्होंने कहा कि स्कूल की छात्र रूपसा बनर्जी को 587 अंक (97.8 फीसदी) मिले है तथा उसने राज्य में छठां स्थान प्राप्त किया है. इसी स्कूल की दूसरी परीक्षार्थी संज्ञा चौधरी को 586 अंक ( 97.7) मिले हैं. यदि राज्य शिक्षा बोर्ड के अनुसार बेस्ट ऑफ फाइव के आधार पर आकलन किया जाये तो संज्ञा को राज्य में दूसरा स्थान मिला है.
परीक्षार्थियों की इस सफलता से उनके अभिभावकों में खुशी का माहौल है. सोमवार को परीक्षाफल घोषित होने पर उसके अभिभावकों द्वारा उसे मिठाई खिलाकर खुशी मनायी गयी. रूपशा ने कुल 600 अंकों में 587 अंक प्राप्त किया है.
जिसमें कंप्यूटर में सौ में सौ अंक तथा अंग्रेजी में 96 अंक प्राप्त किया है.अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावक तथा गुरुजनों को देते हुए रूपशा ने बताया कि स्कूल के समय परीक्षा में उसे 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आशा थी लेकिन परीक्षा में इससे बेहतर प्रदर्शन से वह काफी प्रसन्न है.
उसने बताया कि स्कूल के समय वह रोजाना ढ़ाई घंटे पढ़ती थी. लेकिन स्कूल की छुट्टियों में वह रोजाना छह घंटे घर पर पढ़ाई करती थी. हायर सेंकेडरी में वह साइंस स्ट्रीम लेकर आगे पढ़ाना चाहती है.
चेलिडांगा निवासी पिता अभिजीत बनर्जी मधुकुंडा स्थित बलियातोड़ हाइ स्कूल के प्रधानाध्यापक है तथा मां काकोली बनर्जी भी तुलसी रानी बालिका विद्यालय की शिक्षिका है. वह अन्य विषयों के लिये पांच टय़ूशन पढ़ने जाती थी. जबकि अंग्रेजी माता-पिता ही पढ़ाते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement