पानागढ़ : बर्दवान सदर थाना अंतर्गत नबाबहाट स्थित दो नंबर हाइवे पर सोमवार शाम साढ़े चार बजे दवाइयों से भरे ट्रक और यात्री बस के बीच हुयी टक्कर में दो लोग घायल हो गये. दुर्घटना के बाद इलाके में उत्तेजना को देखते हुए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
बस-मेटाडोर की भिड़ंत में छह घायल
बांकुड़ा : बांकुड़ा-दुर्गापुर सड़क पर बांकुड़ा सदर थाना के भेदुआ के निकट बस एवं मिनी ट्रक की भिड़ंत में छह लोग घायल हो गये. घायलों को बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा के लिये भरती कराया गया. बांकुड़ा सदर थाना पुलिस ने कहा कि बस एवं मिनी ट्रक के साथ भेदुआ के निकट आमने-सामने टक्कर हो गयी. छह घायल हो गये. घायलों को बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज में भरती किया गया है.