21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता ने की आत्महत्या, पति के खिलाफ शिकायत

आसनसोल : विवाहिता को प्रताड़ित करने तथा आत्महत्या करने के लिये विवश करने के मामले में चित्तरंजन निवासी सत्यनारायण भास्कर के खिलाफ कुल्टी थाना में शिकायत दर्ज की गयी है. आरोप है कि कुल्टी निवासी रतना कुमारी आर्य (भास्कर) की शादी 30 नवंबर, 2014 को हुयी थी. शादी के अवसर पर दो लाख रुपये नगदी, […]

आसनसोल : विवाहिता को प्रताड़ित करने तथा आत्महत्या करने के लिये विवश करने के मामले में चित्तरंजन निवासी सत्यनारायण भास्कर के खिलाफ कुल्टी थाना में शिकायत दर्ज की गयी है. आरोप है कि कुल्टी निवासी रतना कुमारी आर्य (भास्कर) की शादी 30 नवंबर, 2014 को हुयी थी.
शादी के अवसर पर दो लाख रुपये नगदी, सोना चांदी के जेवरात, पलंग, ड्रेसिंग टेबल आदि दिये गये थे. शादी के कुछ दिन के बाद दहेज की मांग की जाने लगी. मांगे पूरी न होने पर उसे चार जनवरी को मारपीट कर ससुराल से भगा दिया गया. वह मायके कुल्टी में रह रही थी. बीते तीन मई को आसनसोल कोर्ट द्वारा विवाह विच्छेद के तहत सम्मन जारी किया गया.
सात मई को आसनसोल कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया गया था. उसके खिलाफ दर्ज शिकायत में पीड़िता पर गंभीर आरोप लगाये गये थे.
जिस पर पीड़िता ने मानसिक तनाव में आकर वह तीन मई की रात 11 बजे कुल्टी स्थित अपने घर की छत से कूद गयी थी. उसे गंभीर अवस्था में बराकर आस्था निजी अस्पताल में भरती किया गया. स्थिति खराब होने पर उसे एचएलजी अस्पताल आया गया. जहां उसका सीटी स्के न किया गया. उसे विवेकानंद अस्पताल में भरती कराया गया.
बीते चार मई की सुबह 8.40 बजे उनकी मौत हो गयी. शिकायत के आधार पर कुल्टी थाना पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल्टी थाना कांड संख्या 173/2015 के तहत भादवि की धारा 498ए/306/34 के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की एफआइआर कॉपी आसनसोल कोर्ट में सुपूर्द कर दी है.
अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा
आसनसोल. आसनसोल न्यायालय के अधिवक्ता सत्यरंजन राय (85) का निधन बीते शनिवार को हो गयी थी. इस बावत सोमवार को आसनसोल न्यायालय के बार एसोसिएशन द्वारा उनके निधन पर दु:ख प्रकट करते हुए आसनसोल कोर्ट परिसर में उनकी शोक सभा का आयोजन किया.
जिसमें कई न्यायाधीश और आसनसोल बार एसोसिएशन के सचिव बाणी कुमार मंडल, श्यामल मुखर्जी, अधिवक्ता श्रीकृष्ण मिश्र, मणिपद बनर्जी, पियूष कांति गोस्वामी तथा अनेक अधिवक्ता मौजूद थे.सोमवार को आसनसोल के अधिवक्ताओं ने कार्य बंद रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें