Advertisement
तृणमूल समर्थक कांग्रेस में शामिल
आसनसोल : वार्ड संख्या 38 के तृणमूल नेता असगर अली, रोहित वर्मा एवं वसीम खान के नेतृत्व में 60 तृणमूल समर्थकों ने शुक्रववार को आसनसोल राहा लेन स्थित कांग्रेस के सेंट्रल कार्यालय में पार्टी का झंडा थामा. यह जानकारी पार्टी के कन्वेनर कोऑर्डिनेटर रविउल इस्लाम तथा जिला सचिव शाहिद परवेज ने दी. श्री इस्लाम ने […]
आसनसोल : वार्ड संख्या 38 के तृणमूल नेता असगर अली, रोहित वर्मा एवं वसीम खान के नेतृत्व में 60 तृणमूल समर्थकों ने शुक्रववार को आसनसोल राहा लेन स्थित कांग्रेस के सेंट्रल कार्यालय में पार्टी का झंडा थामा. यह जानकारी पार्टी के कन्वेनर कोऑर्डिनेटर रविउल इस्लाम तथा जिला सचिव शाहिद परवेज ने दी.
श्री इस्लाम ने कहा कि तृणमूल में केवल दो पद है- एक मुख्यमंत्री और दूसरा मंत्री. तीसरा कोई पद नहीं है. यदि कोई पद दिया भी गया है तो वह केवल नाममात्र का है. क्योंकि सभी निर्णय सीएम व मंत्री ही लेंगे. बाकी सब कठपुतली है. यही कारण है कि तृणमूल छोड़कर कार्यकत्र्ता कांग्रेस में शामिल हो रहे है. देश में कांग्रेस का कोई विकल्प नहीं है. तृणमूल में माफियाओं का राज है. जनता ने भाजपा, माकपा, और टीएमसी को देख लिया.
तृणमूल छोड़कर पार्टी का दामन थामने वाले असगर अली, रोहित वर्मा व वशीम खान ने बताया कि वर्षो पहले वार्ड संख्या 38 के तृणमूल नेता अहमदुल्ला खान के नेतृत्व में टीएमसी ज्वाइन किया था. तृणमूल के लिये दिन- रात एक कर काम किया.
परंतु राज्य में ज्योंहि तृणमूल की सरकार बनी. धीरे-धीरे हकीकत सामने आने लगी. यह घुसखोरों की पार्टी है. बिना पैसा दिये कोई काम नहीं होता है. यही कारण है कि समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए. जिला सचिव श्री परवेज ने कहा कि आगामी दिनों में इन तीनों को वार्ड कमेटी में शामिल किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement