28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मातृभाषा में लिखने की मिले सुविधा

आसनसोल : राज्य सभा के तत्कालीन सांसद अहमद सइद मलियावादी के विकास फंड से रेलपार बेलडांगा स्थित एमएमयू जूनियर हाई स्कूल के प्रस्तावित तीन नये कमरों का शिलान्यास मंगलवार को पटना से आये बिहार हज कमेटी के चेयरमैन सह स्कूल के चीफ पैटर्न मौलाना अनिसुल रहमान कासमी ने किया. पटना से आये मौलाना सनाउल होदा […]

आसनसोल : राज्य सभा के तत्कालीन सांसद अहमद सइद मलियावादी के विकास फंड से रेलपार बेलडांगा स्थित एमएमयू जूनियर हाई स्कूल के प्रस्तावित तीन नये कमरों का शिलान्यास मंगलवार को पटना से आये बिहार हज कमेटी के चेयरमैन सह स्कूल के चीफ पैटर्न मौलाना अनिसुल रहमान कासमी ने किया. पटना से आये मौलाना सनाउल होदा कासमी, स्कूल के निदेशक मौलाना मुफ्ती जुबेर अहमद कासमी, कारी दाउद इरफानी आदि उपस्थित थे.
मौलाना कासमी ने कहा कि बंगाल में उर्दू और हिंदी भाषियों के लिए उच्च शिक्षा का उचित माहौल तैयार करने में राज्य सरकार विफल रही है. जिसके कारण यहां प्राइमरी के बाद बहुत सारे उर्दू और हिंदी भाषी छात्र ब्लॉक आउट और उच्च माध्यमिक के बाद ड्राप आउट हो जाते हैं.
उच्च शिक्षा में बंगाल भाषी तो अपनी मातृ भाषा में उत्तर लिखते हैं लेकिन उर्दू और हिंदी भाषी छात्रों को अंग्रेजी में लिखना पड़ता है, यह बहुत बड़ी खामी है. इसे दूर किया जाना चाहिए. उर्दू और हिंदी भाषियों को भी उनके मातृ भाषा में उत्तर लिखने की अनुमति मिलनी चाहिए. मातृ भाषा के बिना उन्नति संभव नहीं है. राज्य में उर्दू और हिंदी भाषियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है.
स्कूल के कमरों के निर्माण के लिए पूर्व सांसद मो. मलियावादी ने 15 लाख रुपये आवंटित किये थे. राशि वर्ष 2010 में प्रदान की गयी थी, परंतु जमीन आदि की समस्या के कारण निर्माण कार्य शुरू होने में विलंब हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें