Advertisement
ट्रक से कुचलकर युवक की मौत
पानागढ़ : कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ बाजार में दो नंबर हाइवे पर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने जाने के दौरान ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल इकबाल हुसैन (39) को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. शव को दुर्गापुर […]
पानागढ़ : कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ बाजार में दो नंबर हाइवे पर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने जाने के दौरान ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल इकबाल हुसैन (39) को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
शव को दुर्गापुर महकमा अस्पताल में अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया गया है. मृत युवक न्यू स्टेशन रोड का निवासी था. घटना से क्षेत्र में शोक है.
मृतक के घरवालों ने बताया कि इकबाल की पुत्री का रेलपार स्थित विद्यालय में प्रोग्राम था. वहां जाने के लिये वह मोटरसाइकिल में पेट्रोल भराने पेट्रोल पंप जा रहे था. इसी दौरान ट्रक की चपेट में आ गया. उसे दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
उल्लेखनीय है कि कांकसा थाना क्षेत्र में पिछले पांच दिनों में छह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. ट्राफिक पुलिस होने के बावजूद सड़क पर बढ़े अतिक्रमण के कारण राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement