Advertisement
सीमेंट कारखाने में होगी बंदी
क्लब सदस्यों की मांग से तंग प्रबंधन ने लिया निर्णय बांकुड़ा : बांकुड़ा सदर थाना अंतर्गत पुरंदरपुर ग्राम के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के किनारे स्थित भिग्नेश्वर कारखाना प्रबंधन की ओर से स्थानीय क्लबों द्वारा समय-समय पर तरह की मांग से परेशान सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस दिया गया. इससे कारखाना में काम करने वाले […]
क्लब सदस्यों की मांग से तंग प्रबंधन ने लिया निर्णय
बांकुड़ा : बांकुड़ा सदर थाना अंतर्गत पुरंदरपुर ग्राम के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के किनारे स्थित भिग्नेश्वर कारखाना प्रबंधन की ओर से स्थानीय क्लबों द्वारा समय-समय पर तरह की मांग से परेशान सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस दिया गया. इससे कारखाना में काम करने वाले श्रमिकों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जानकारी के अनुसार आये दिन क्लब द्वारा तरह तरह की मांग लेकर प्रबंधन को परेशान किया जाता था.
मांगें पूरी नहीं होने पर कारखाना में आने वाले वाहनों को रोक दिया जाता है. परेशान हो कर कारखाना प्रबंधन द्वारा सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस लगा दिया गया. कारखाना के महाप्रबंधक कृष्णा कुमार खेमका द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पहले उदयन क्लब की ओर से टीवी की मांग की गयी थी. उन्होंने क्लब के सदस्यों को कहा कि क्लब के पैड पर लिख कर आवेदन करें, लेकिन क्लब के सदस्य इस पर सहमत नहीं हुए. उसके बाद कारखाने की ओर आने वाली सड़क की मरम्मत कराने की मांग करने लगे.
उन्होंने कहा कि सड़क मरम्मत करने की न तो उनकी क्षमता है और न ही अधिकार. इसके बाद लगातार क्लब की ओर से दबाव डाला जाने लगा. इसके बाद 10 अप्रैल को उन्होंने जिलाशासक से लेकर एसडीओ, बीडीओ एवं ग्राम पंचायत प्रधान को मामले से अवगत कराया, लेकिन प्रशासन की ओर से न तो कोई सार्थक पहल की गयी और न ही आश्वासन मिला. सोमवार से क्लब के सदस्यों ने पथावरोध कर दिया, जो मंगलवार को भी जारी रहा.
इसके कारण वाहनों का कारखाना में आना बंद हो गया. कच्च माल नहीं आने से उत्पादन ठप हो गया, जिसके कारण बाध्य हो कर सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस लगाना पड़ा. पुरंदरपुर उदयन क्लब के अध्यक्ष रसमय प्रमाणिक का कहना है कि पांच साल से सड़क का मरम्मत नहीं हुआ है. भारी वाहनों के आवाजाही से सड़क की स्थिति जजर्र हो गयी है. कारखाना प्रबंधन की ओर से किसी प्रकार की पहल नहीं किये जाने के बाद पथावरोध किया गया. जिला शासक विजय भारती का कहना है कि कारखाने में सस्पेंशन ऑफ वर्क की जानकारी मिली है. क्लब द्वारा बाधा उत्पन्न करना गलत है. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement