Advertisement
गृहवधू की मौत, पति एवं ससुर गिरफ्तार
हरिपुर : लावदोहा थाना क्षेत्र के जब्बार पल्ली गांव में गृहवधू को जलाकर मारने के आरोप में पुलिस ने पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. सास फरार है. मृतका माला बाउरी (20) के पिता आसार बाउरी ने बेटी को जलाकर मारने का आरोप उसके पति एस बाउरी, ससुर निमाई बाउरी और सास कुटुरी […]
हरिपुर : लावदोहा थाना क्षेत्र के जब्बार पल्ली गांव में गृहवधू को जलाकर मारने के आरोप में पुलिस ने पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. सास फरार है.
मृतका माला बाउरी (20) के पिता आसार बाउरी ने बेटी को जलाकर मारने का आरोप उसके पति एस बाउरी, ससुर निमाई बाउरी और सास कुटुरी बाउरी के खिलाफ लावदोहा थाने में दर्ज कराया था. उसके बाद ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुये पति, ससुर को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी सुब्रतो घोष ने बताया कि रविवार की रात माला बाउरी की मौत आग में झुलसने से हो गयी. वीरभूम निवासी पिता आसार बाउरी ने शिकायत दर्ज करायी कि 10 महीने पहले उनकी पुत्री की शादी श्यामल बाउरी से हुयी. शादी के बाद से ही उस पर अत्याचार शुरू हो गया. उससे कभी रुपये की मांग तो कभी गाड़ी की मांग की जाती थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement