28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 58 वार्डो से 216 उम्मीदवार मैदान में

बांकुड़ा : जिले के तीन नगरपालिका बांकुड़ा, विष्णुपुर और सोनामुखर्जी में 25 अप्रैल को होने वाली चुनाव में 58 वार्डो के लिये 216 उम्मीदवार मैदान में है. मंगलवार को बांकुड़ा जिला शासक कार्यालय के माइनॉरिटी भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला शासक विजय भारती ने उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि […]

बांकुड़ा : जिले के तीन नगरपालिका बांकुड़ा, विष्णुपुर और सोनामुखर्जी में 25 अप्रैल को होने वाली चुनाव में 58 वार्डो के लिये 216 उम्मीदवार मैदान में है. मंगलवार को बांकुड़ा जिला शासक कार्यालय के माइनॉरिटी भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला शासक विजय भारती ने उक्त जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि बांकुड़ा नपा के 24 वार्डो में 99 उम्मीदवार मैदान में है. 106 लोगों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया था, जिसमें से दो फार्म त्रुटि पायी गयी एवं पांच प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया. विष्णुपुर के 19 वार्डो में 65 उम्मीदवार तथा सोनामुखी के 15 वार्डो में 52 उम्मीदवार मैदान में है.
तीनों वार्डो में 15 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिये. बांकुड़ा नपा के 24 वार्डो में 137, विष्णुपुर के 19 वार्डो में 63 एवं सोनामुखी के 15 वार्ड में 29 पोलिंग स्टेशन होगा. बांकुड़ा नपा में 56,355 पुरुष एवं 55,655 महिलाओं समेत मतदाताओं की कुल संख्या 112,011 है.
विष्णुपुर में 52,755 तथा सोनामुखी में मतदाताओं की संख्या 22143 है. बांकुड़ा में बांकुड़ा जिला स्कूल, विष्णुपुर में विष्णुपुर हाई स्कूल तथा सोनामुखी में सांस्कृतिक भवन सोनामुखी वीडीओ ऑफिस में मतगणना होगी. 25 अप्रैल को सुबह सात बजे से मतदान आरंभ होगी. जिला शासक श्री भारती ने आगे कहा कि उम्मीदवारों को आचार संहिता पालन करने का निर्देश दिया गया है.
शिकायत आने पर जांच होगी एवं चुनाव आयोग को भेजा जायेगा. जिला पुलिस अधीक्षक एन सुधीर कुमार ने कहा कि शिकायत दर्ज होने पर कार्रवाई होगी अभी तक सेंट्रल फोर्स को लेकर कोई निर्देश नहीं आया है.
चुनाव में 1100-1300 पुलिस कर्मियों की तैनाती की जायेगी. हेल्प लाईन नंबर की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गयी है. हेल्प लाइन नंबर 03242-257117 है. मौके पर एडीएम पार्थो घोष, एडीएम अदिति दास गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें