आसनसोल : खाद्य सुरक्षा कानून के तहत शहर में आसनसोल नगर निगम तथा महकमा प्रशासन के स्तर से चलाये गये विशेष अभियान के बाद भी शहहर में इसका प्रभाव न के बराबर है. इससे काफी परेशानियां हो रही हैं. तत्कालीन एडीएम अमित दत्ता तथा बाद में एडीएम सुमित गुप्ता ने निगम प्रशासक के बतौर बाजार के सभी दुकानदारों के लिए कई निर्देश जारी किये थे.
जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन ने भी कई बैठकें की तथा इन निर्देशों को क ड़ाई से लागू करने पर जोर दिया. लेकिन इसका कोई खास असर दुकानदारों पर पड़ता नहीं दिख रहा.
मालूम हो कि इन निर्देश में खाने-पीने की वस्तुओं को ढक कर बेचने, मांस आदि की बिक्री खुले में न करने, कपड़ा दुकानदारों को छोड़ कर प्लास्टिक बैग आदि का उपयोग अन्य दुकानदारों द्वारा न किये जाने, हॉकरों को अपनी दुकान क्षेत्र के बाहर सामान न रखे, बाजार के रास्ते पर कोई भी दुकानदार के सामान न रखने के निर्देश शामिल थे.
प्रशासक श्री गुप्ता ने कई बार संजीदगी दिखायी है. लेकिन परिणाम सार्थक नहीं आ रहे हैं. जिलाशासक डॉ मोहन ने कहा कि इन निर्देशों के पालन से शहर साफ-सुथरा, स्वस्थ व सुव्यवस्थित होगा. शीघ्र ही इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा.
नव अन्नया हाउसिंग सोसाइटी परिसर में भजन संध्या
आसनसोल. विवेकानंद सरणी (सेनरेले रोड) स्थित नव अन्नया हाउसिंग सोसाइटी के स्तर से सोसाइटी परिसर में बने शिव मंदिर के उद्घाटन पर भजन संध्या आयोजित हुई.
‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के धर्मवीर सिंह, श्यामा पीका, मिलन दास आदि ने भगवान शिव, मां दुर्गा, श्री कृष्ण आदि को केंद्र कर भजन प्रस्तुत किये. नदिया की भजन मंडली ने भी भजन गाकर श्रद्धालुओं का दिल जीता. सोसाइटी के चेयरमैन सुभाष राय, जयंत चटर्जी, धीरेन श्रीवास्तव संग सोसाइटी के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
चेयरमैन श्री राय ने बताया कि सोसाइटी के सदस्यों के सहयोग से इस मंदिर की स्थापना की गयी है. मंदिर में भगवान शिव, राधा-कृष्णा, बजरंग बली, मां दुर्गा आदि समेत विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गयी है. सोमवार की संध्या विधिवत पूजा-अर्चना के साथ मंदिर का उद्घाटन किया गया. भजन-कीर्तन के बाद भंडारा का आयोजन हुआ.