23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा, भाजपा कार्यकर्ताओं ने तोड़ी स्ट्रीट लाइटें, शिकायत

आसनसोल : वार्ड संख्या 33 अंतर्गत बागबंदी में रविवार की शाम स्ट्रीट लाइट तोड़े जाने से स्थानीय निवासियों में रोष है. इसके विरोध में तृणमूल वार्ड संख्या 33 कमेटी ने माकपा समर्थक सुरजीत मंडल तथा भाजपा समर्थक गोविंद मंडल के विरूद्ध आसनसोल नॉर्थ थाना में शिकायत दर्ज करायी. तृणमूल वार्ड संख्या कमेटी के सचिव सुनील […]

आसनसोल : वार्ड संख्या 33 अंतर्गत बागबंदी में रविवार की शाम स्ट्रीट लाइट तोड़े जाने से स्थानीय निवासियों में रोष है. इसके विरोध में तृणमूल वार्ड संख्या 33 कमेटी ने माकपा समर्थक सुरजीत मंडल तथा भाजपा समर्थक गोविंद मंडल के विरूद्ध आसनसोल नॉर्थ थाना में शिकायत दर्ज करायी.
तृणमूल वार्ड संख्या कमेटी के सचिव सुनील ठाकुर, दशरथ दास, मंटू वर्मा आदि मौजूद थे. स्ट्रीट लाइट तोड़े जाने का आरोप लगाते हुए सचिव श्री ठाकुर ने बताया कि इलाके में स्ट्रीट लाइट नहीं होने से अंधेरे का लाभ उठाकर अपराधी छिनतई समेत कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे. जिसे देखते हुए स्थानीय नागरिकों द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग काफी समय से की जा रही थी.
बीते शनिवार को राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने एडीडीए तथा विधायक फंड के चार लाख रुपये की लागत से कालीपहाड़ी मोड़ से बागबंदी तक लगाये गये 36 स्ट्रीट लाइटों का उद्घाटन किया था. जिनमें से चार स्ट्रीट लाइटों को सुरजीत मंडल तथा गोविंद मंडल ने तोड़ दिया. घटना को अंजाम देने के बाद से ही दोनों फरार है. इलाके में टीएमसी द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो को बाधित कर बदनाम करने के उद्देश्य से ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें