हरिपुर : काजोड़ा एरिया के जामबाद मोड़ के बाशिंदों का वर्षो पुराना सपना अब साकार होने की राह पर है. यहां बसे 155 परिवारों का पुनर्वास जल्द ही किया जायेगा. राज्य सरकार की ‘निज गृह, निज भूमि’ के तहत यहां नारायण नगर कॉलोनी का निर्माण होगा. शनिवार को बर्दवान जिला परिषद के कर्माध्यक्ष व तृणमूल नेता नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने भूमि पूजन किया.
भूमि पूजन के बाद डोजर से भूमि समतल बनायी गयी. श्री चक्रवर्ती ने बताया कि सीएल जामबाद में राज्य सरकार की वेस्टेड जमीन पर जामबाद मोड़ के बाशिंदों का पुनर्वास किया जायेगा. 11 एकड़ जमीन पर 115 परिवारों को पहले ही पट्टा दिया गया था. यहां बनने वाली कॉलोनी में बिजली, पानी, अस्पताल, मार्केट और बैंक की सुविधा उपलब्ध होगी. तीन मंजिले मार्केट का निर्माण पांडेश्वर पंचायत समिति करेगी. इन परिवारों को इसीएल हर प्रकार की मदद देगी. इनके बच्चों के लिये शिशु शिक्षा केंद्र, हाई स्कूल बनाये जायेंगे.
भूमि पूजन के अवसर पर जामबाद ओसीपी के एजेंट बीके सिन्हा ने कहा कि एरिया जामबाद मोड़ के बाशिंदों को हर प्रकार की सहायता देगी. राज्य सरकार भी इसीएल के साथ सहयोग कर रही है. पुनर्वास से जामबाद मोड़ के विस्तारीकरण में भी सहयोग होगा.
मौके पर तृणमूल युवा अंचल अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह, अशोक सिंह, अमित कुमार किशन, उपेंद्र यादव, अंचल तृणमूल अध्यक्ष सपन मंडल, संजीत सिंह, जामबाद मोड़ के रामबालक शर्मा उपस्थित थे.