Advertisement
दुष्कर्म कांड : माकपा कर्मियों का विरोध जुलूस
आसनसोल : राणाघाट स्थित कॉन्वेंट स्कूल की नन के साथ गैंगरेप किये जाने के विरोध में माकपा कर्मियों ने बुधवार को आसनसोल नगर निगम मोड़ से मौन जुलूस निकाला. जीटी रोड होकर आसनसोल सिटी बस स्टैंड स्थित लेनिन की प्रतिमा के समक्ष इसका समापन हुआ. वहां सभा की गयी. जुलूस में उषाग्राम मेथोडिस्ट चर्च तथा […]
आसनसोल : राणाघाट स्थित कॉन्वेंट स्कूल की नन के साथ गैंगरेप किये जाने के विरोध में माकपा कर्मियों ने बुधवार को आसनसोल नगर निगम मोड़ से मौन जुलूस निकाला. जीटी रोड होकर आसनसोल सिटी बस स्टैंड स्थित लेनिन की प्रतिमा के समक्ष इसका समापन हुआ. वहां सभा की गयी.
जुलूस में उषाग्राम मेथोडिस्ट चर्च तथा चित्तरंजन चर्च से जुड़े ईसाई समुदाय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. जुलूस में शामिल लोगों ने हाथों में पोस्टर व बैनर ले रखे थे. इन पर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गयी थी. पार्टी के आसनसोल जोनल सचिव मनोज दास, पूर्व जोनल सचिव पार्थो मुखर्जी, पूर्व मेयर तापस राय, हेमंत सरकार, जयराम शर्मा, पूर्व पार्षद वशीमूल हक, कविता यादव, माइकल मुखर्जी, लुसी टोप्पो, जतन मजुमदार, मैत्री दास, सांत्वना राय, शहनाज परवीन, उषाग्राम मेथोडिस्ट चर्च के सपन रोजारिया, चित्तरंजन चर्च के अनुतोष शाह मौजूद थे.
श्री मुखर्जी ने घटना की क ड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह काफी दुर्भाग्यजनक है.
पांच दिन बीत जाने के बाद भी दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. जबकि सभी दोषियों के चित्र सीसीटीवी कैमरे में कैद है. राज्य सरकार को राजनीति से ऊपर उठ कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर क ड़ी सजा देने की जरूरत है. इस घटना की जांच सीबीआइ से करा कर मामले की सच्चाई सबके सामने लाना चाहिए. अन्य वक्ताओं ने भी घटना की तीव्र निंदा करते हुए दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement