21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एरियर भुगतान पर इंटक का जोर

आसनसोल : आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक) की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को अध्यक्ष दलजीत सिंह कलशी की अध्यक्षता में रविवार को हुई. इसमें इस्को कर्मियों के एरियर भुगतान की मांग की गयी. यूनियन महासचिव हरजीत सिंह, विजय सिंह, अजय राय, गौरी शंकर सिंह, प्रदीप दूबे, गौतम श्रीवास्तव, अजय दूबे, पीएन पांडे, ओपी […]

आसनसोल : आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक) की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को अध्यक्ष दलजीत सिंह कलशी की अध्यक्षता में रविवार को हुई. इसमें इस्को कर्मियों के एरियर भुगतान की मांग की गयी. यूनियन महासचिव हरजीत सिंह, विजय सिंह, अजय राय, गौरी शंकर सिंह, प्रदीप दूबे, गौतम श्रीवास्तव, अजय दूबे, पीएन पांडे, ओपी सिंह, शेख कुर्बान, मोहम्मद अनवर, महेश अग्रवाल, प्रेम सिंह, जिया लाल आदि मौजूद थे.
महासचिव श्री सिंह ने यूनियन की सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यूनियन से अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ना होगा. जब तक यूनियन मजबूत नहीं होगी, सदस्यों वव कर्मियों के हित में पप्रबंधन से अधिकार नहीं लिया जा सकता है. वर्ष 1997 से ही एरियर भुगतान का मामला ललंबित है. कई बार यूनियन ने इसे विभिन्न मंचों पर उठाया है. पिछले दिनों सेल चेयरमैन ससीएस वर्मा के आइएसपी दौरे के समय भी यूनियन ने इस मांग को उठाया था. उन्होंने कहा कि कंपनी की स्थिति ठीक होते ही भुगतान शुरू कर दिया जायेगा. लेकिन इसके लिए प्रबंधन पर दबाव बनाये रखना होगा.
उन्होंने कहा कि इस स्थिति में यूनियन को मजबूत करने के साथ-साथ कंपनी में बेहतर कार्य संस्कृति विकसित करनी होगी. उन्होंने कहा कि कर्मियों के हित में यूनियन लड़ती रही है और आगे भी लड़ेगी. उन्होंने कहा कि प्लांट पूरी तरह से चालू होने के बाद बर्नपुर अस्पताल में बेहतर चिकित्सा, कंपनी संचालित स्कूलों में बेहतर रूप से शिक्षा दिये जाने पर आइएसपी पदाधिकारियों से बात की जायेगी. यूनियन के कार्यालय प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने विभाग की समस्याओं पर चर्चा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें