Advertisement
सात किलो कम थी गैस
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत सफी मोड़ निवासी व अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह को रविवार को इंडेन कुकिंग गैस के सिलेंडर में 14 किलो गैस के बजाय सात किलो गैस का सिलेंडर दिया गया. संदेह होने पर उन्होंने इसकी जांच की. गैस कम होने की शिकायत उन्होंने गैस एजेंसी कार्यालय में की. सिलेंडर के […]
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत सफी मोड़ निवासी व अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह को रविवार को इंडेन कुकिंग गैस के सिलेंडर में 14 किलो गैस के बजाय सात किलो गैस का सिलेंडर दिया गया. संदेह होने पर उन्होंने इसकी जांच की. गैस कम होने की शिकायत उन्होंने गैस एजेंसी कार्यालय में की.
सिलेंडर के सील होने के कारण एजेंसी के स्तर से उसे बदल दिया गया. श्री सिंह ने बताया कि बीते 10 मार्च को उनके भाई रमेश कुमार सिंह तथा उन्होंने गैस सिलेंडर बुक कराया. दो गैस सिलेंडर गैस एजेंसी द्वारा भेजे गये थे. एक गैस सिलेंडर की गैस समाप्त होने के बाद घर की महिलाओं ने रविवार को दूसरे सिलेंडर को उपयोग में लाने के लिए ओवेन में लगाने के प्रयास किया. लेकिन सील गैस सिलेंडर का वजन कम होने की आशंका होने पर उन्होंने पपरिजनों से शिकायत की.
परिजनों ने गैस सिलेंडर का वजन कराया. पता चला कि सिलेंडर में निर्धारित वजन से सात किलो गैस कम है. जिसकी शिकायत गैस एजेंसी कार्यालय में किये जाने पर गैस एजेंसी ने मामले की ऑन लाइन शिकायत गैस कंपनी के पास करने की सलाह दी. इसके बाद वे एजेंसी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि उनकी तरह की शिकायत लेकर कई उपभोक्ता कार्यालय ममें जमा थे. इस मुद्दे पर काफी हंगामा शुरू हो गया. बात बिगड़ते देख सभी के सिलेंडर बदल दिये गये. इसके बबाद विवाद समाप्त हुआ.
गैस एजेंसी में कार्यरत कर्मियों ने कहा कि सिलेंडर को वजन कर ही उपभोक्ताओं के पास भेजा जाता है. कभी-कभी सिलेंडर का वॉल्व लिक होने अथवा किसी अन्य कारण से गैस लीक हो जाती है. शिकायत मिलने पर सिलेंडर बदल दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement