Advertisement
विवाहिता की फोटोग्राफी पर मारपीट
आसनसोल : आसनसोल स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर शनिवार को महिला यात्री का फोटो मोबाइल फोन से लेने के आरोप में महिला के रिश्तेदारों ने शिक्षक की पिटाई कर दी. शिक्षक शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान से जुड़ा है. हंगामे के बाद जीआरपी घटनासस्थल पर पहुंची तथा दोनों पक्षों को थाने ले गयी. दोनों […]
आसनसोल : आसनसोल स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर शनिवार को महिला यात्री का फोटो मोबाइल फोन से लेने के आरोप में महिला के रिश्तेदारों ने शिक्षक की पिटाई कर दी. शिक्षक शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान से जुड़ा है. हंगामे के बाद जीआरपी घटनासस्थल पर पहुंची तथा दोनों पक्षों को थाने ले गयी.
दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो जाने के बाद दोनों पक्षों को छोड़ दिया गया. जीआरपी सूत्रों ने बताया कि शिकायत दर्ज नहीं होने के कारण आरोपी को छोड़ दिया गया. जीआरपी सूत्रों ने बताया कि आसनसोल निवासी महिला अपने परिजनों के साथ आसनसोल से आरा जाने के लिए प्लेटफॉर्म संख्या चार पर पूर्वा एक्सप्रेस का इंतजार कर रही थी. महिला को छोड़ने उसका देवर आया था.
स्थानीय स्कूल का शिक्षक अपने साथियों के साथ पटना जाने के लिए उक्त प्लेटफॉर्म पर खड़ा था. शिक्षक ने मोबाइल से महिला का फोटो ले लिया. महिला के देवर ने इसका विरोध किया तथा शिक्षक की पिटाई कर दी. इसके बाद दोनों पक्षों से मारपीट हुई. जीआरपी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा दोनों पक्षों को थाने ले गयी. शिक्षक ने दावा किया कि उक्त महिला उसकी मित्र है और कुछ दिन पहले तक कभी-कभार फोन पर वे बात करते थे. लेकिन विवाद होने के बाद उन्होंने फोन करना बंद कर दिया.
प्लेटफॉर्म पर उन्होंने महिला का फोटो नहीं लिया. बेवजह महिला के देवर ने उनके साथ मारपीट की. महिला के देवर ने बताया कि उन्होंने शिक्षक को फोटो लेते देखा. विवाद होने के बाद उसने मोबाइल फोन से फोटो डिलेट कर दिया. जीआरपी थाने में कुछ समय बिताने के बाद दोनों पक्षों ने मारपीट के लिए एक-दूसरे से माफी मांग ली. जीआरपी अधिकारियों ने दोनों पक्षों को चेतावनी देकर छोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement