22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांकसा बालिका विद्यालय की छात्राओं को दी गयी अभया एप्लीकेशन की जानकारी

पानागढ़ : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए लॉन्च किया गया अभया एप के बारे में शनिवार को कांकसा बालिका उच्च विद्यालय में कांकसा थाना पुलिस द्वारा जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया. कांकसा ब्लॉक में यह पहला विद्यालय है जहां पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा के संबंध में विशेष रूप से जानकारी दी […]

पानागढ़ : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए लॉन्च किया गया अभया एप के बारे में शनिवार को कांकसा बालिका उच्च विद्यालय में कांकसा थाना पुलिस द्वारा जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया.

कांकसा ब्लॉक में यह पहला विद्यालय है जहां पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा के संबंध में विशेष रूप से जानकारी दी गई. इस दौरान दुर्गापुर-आसनसोल पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी, कांकसा संदीप कर्रा, कांकसा थाना आईसी अर्नव गुहो, एसआई दयामय मुखर्जी, ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर एएसआई के. ए. हक, विद्यालय की प्रधान शिक्षिका सुमना पाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

इस दौरान विद्यालय के सभाकक्ष में मौजूद छात्राओं के बीच कांकसा थाना आईसी अर्नव गुहो ने ‘अभया’ एप के संबंध में छात्राओं को जागरूक किया तथा उक्त ऐप को एंड्रॉयड मोबाइल व्यवहार करने वाली छात्राओं को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने की नसीहत दी. ताकि किसी भी तरह की मुसीबत में उक्त एप के माध्यम से वह अपनी सुरक्षा के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं.

पुलिस समय रहते उक्त छात्रा को मुसीबत से उद्धार कर सके. वही ड्रग्स तथा चाइल्ड मैरिज आदि के संबंध में भी आईसी ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया तथा विस्तृत रूप से इसकी जानकारी दी. एसीपी संदीप कर्रा ने इस दौरान साइबर क्राइम के संबंध में छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी.

प्रोजेक्टर के माध्यम से उन्होंने छात्राओं को साइबर क्राइम के संबंध में बताया. उन्होंने मुख्य रूप से फेसबुक, व्हाट्सएप, एटीएम फ्रॉड, क्रेडिट डेबिट कार्ड फ्रॉड, बैंकिंग, मोबाइल सिक्योरिटी, मोबाइल खोने अथवा चोरी होने आदि के संबंध में विस्तृत रूप से छात्राओं को जागरूक किया. सभा कक्ष में मौजूद छात्राओं के साथ-साथ शिक्षिकाओं को भी जागरूक किया गया.

मौके पर ट्रैफिक पुलिस के ऑफिसर के. ए. हक ने ट्रैफिक नियम के साथ ही सेफ ड्राइव सेव लाइफ समेत हेलमेट व्यवहार आदि के संबंध में छात्राओं को जागरूक किया. इस दौरान विद्यालय की प्रधान शिक्षिका सुमना पाल ने बताया कि पुलिस द्वारा उठाया गया यह कदम काफी सराहनीय है. पुलिस विभाग की ओर से छात्राओं के बीच चॉकलेट का वितरण किया गया तथा विद्यालय की तीन छात्राओं को उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें