28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, 13 की जगह 12 को करेंगी जिले में बैठक

सोमवार को इसकी सूचना जिले में आते ही आधिकरियों में हलचल बढ़ गयी. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर दुर्गापुर में भगत सिंह स्टेडियम और गैमन ब्रिज मैदान पर बनाया गया हेलीपैड. कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को हेलीकॉप्टर से हुई इलाके की निगरानी और हेलीपैड का लिया गया जायजा. हेलीपैड इलाके की गोबर से हुई […]

सोमवार को इसकी सूचना जिले में आते ही आधिकरियों में हलचल बढ़ गयी.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर दुर्गापुर में भगत सिंह स्टेडियम और गैमन ब्रिज मैदान पर बनाया गया हेलीपैड.

कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को हेलीकॉप्टर से हुई इलाके की निगरानी और हेलीपैड का लिया गया जायजा.

हेलीपैड इलाके की गोबर से हुई लिपाई

दुर्गापुर : दुर्गापुर सिटी सेंटर स्थित सृजनी सभागार में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 12 फरवरी शाम पांच बजे से प्रशासनिक बैठक करेंगी. वह बांकुड़ा में सुबह प्रशासनिक बैठक कर दुर्गापुर आएंगी. दुर्गापुर में भिरंगी से पांचमाथा मोड़ तक मुख्यमंत्री सीएए के खिलाफ पदयात्रा करेंगी और शाम पांच बजे से यहां प्रशासनिक बैठक करेंगी. जिले में प्रशासनिक बैठक का उनका कार्यक्रम 13 फरवरी दोपहर एक बजे होने वाली थी. सोमवार दोपहर को कार्यक्रम में बदलाव की सूचना मिलते ही अधिकारियों में हलचल तेज हो गयी.

सोमवार सुबह से ही मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लगातार आधिकरियों और तृणमूल नेताओं की बैठकों का दौरा जारी रहा. मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए सिटी सेंटर संलग्न भगत सिंह स्टेडियम क्रीड़ा मैदान एवं डीपीएल के गेमन ब्रिज मैदान दो जगहों पर हेलीपैड बनाया गया है. दोनों हेलीपैड में से किसी एक स्थान पर मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उतर सकता है. सुरक्षा विभाग ने हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कर सुरक्षा मानकों की जांच गयी. जिला शासक शशांक शेट्टी सहित प्रशासन के कई आला अधिकारी मौजूद थे.

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. प्रशासनिक स्थल सृजनी सभागार को चारों तरफ बांस से घेराबंदी कर सफेद नीले रंग के कपड़ों से घेर दिया गया है. प्रशासनिक अधिकारी लगातार इलाके का दौरा कर रहे हैं. प्रशासनिक बैठक के बाद मुख्यमंत्री पीडीसीएल के गेस्ट हाऊस में रात्रि विश्राम करेंगी. दूसरे दिन सुबह वह यहां से रवाना हो जाएंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें