बर्नपुर : गणतंत्र दिवस परेड़ में शामिल होकर लौटने पर कल्पतरु सब पेयेछेर आसर की मनीषा राय को आसर सदस्यों ने बर्नपुर स्टेशन में भव्य स्वागत किया. मौके पर धर्मवीर साव, सुखेन बागदी, वप्पा राय, नीतू धीवर, कुमरेश मिश्रा, संतोष दास, रानी महतो आदि उपस्थित थे. सनद रहे कि बर्नपुर के श्यामबांध निवासी मनीषा राय जमशेदपुर के लाल बहादुर कॉलेज की छात्रा हैं. साथ ही वह पिछले 12 वर्षो से कल्पतरु सब पेयेछेर आसर से जुड़ी हुई हैं.
कल्पतरु के सदस्यों ने मनीषा को पुष्प का माला पहना स्वागत किया. आसर के सदस्यों ने कहा कि मनीषा राय ने आसर के साथ-साथ अपने माता-पिता तथा बर्नपुर का नाम रोशन किया है. सुश्री राय ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिये चार स्तरीय चयन प्रकिया से गुजरना पड़ता है. जिसमें कॉलेज के बाद विश्वविद्यालय, स्टेट, उसके बाद नेशनल लेवल पर चयन प्रकिया पूरी करने के बाद उनको गणतंत्र दिवस की परेड़ में शामिल होने का मौका मिला. उसने कहा कि बीते दो जनवरी से वे दिल्ली में परेड की रिहर्सल कर रही थी.