27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल मनीषा राय का भव्य स्वागत

बर्नपुर : गणतंत्र दिवस परेड़ में शामिल होकर लौटने पर कल्पतरु सब पेयेछेर आसर की मनीषा राय को आसर सदस्यों ने बर्नपुर स्टेशन में भव्य स्वागत किया. मौके पर धर्मवीर साव, सुखेन बागदी, वप्पा राय, नीतू धीवर, कुमरेश मिश्रा, संतोष दास, रानी महतो आदि उपस्थित थे. सनद रहे कि बर्नपुर के श्यामबांध निवासी मनीषा राय […]

बर्नपुर : गणतंत्र दिवस परेड़ में शामिल होकर लौटने पर कल्पतरु सब पेयेछेर आसर की मनीषा राय को आसर सदस्यों ने बर्नपुर स्टेशन में भव्य स्वागत किया. मौके पर धर्मवीर साव, सुखेन बागदी, वप्पा राय, नीतू धीवर, कुमरेश मिश्रा, संतोष दास, रानी महतो आदि उपस्थित थे. सनद रहे कि बर्नपुर के श्यामबांध निवासी मनीषा राय जमशेदपुर के लाल बहादुर कॉलेज की छात्रा हैं. साथ ही वह पिछले 12 वर्षो से कल्पतरु सब पेयेछेर आसर से जुड़ी हुई हैं.

कल्पतरु के सदस्यों ने मनीषा को पुष्प का माला पहना स्वागत किया. आसर के सदस्यों ने कहा कि मनीषा राय ने आसर के साथ-साथ अपने माता-पिता तथा बर्नपुर का नाम रोशन किया है. सुश्री राय ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिये चार स्तरीय चयन प्रकिया से गुजरना पड़ता है. जिसमें कॉलेज के बाद विश्वविद्यालय, स्टेट, उसके बाद नेशनल लेवल पर चयन प्रकिया पूरी करने के बाद उनको गणतंत्र दिवस की परेड़ में शामिल होने का मौका मिला. उसने कहा कि बीते दो जनवरी से वे दिल्ली में परेड की रिहर्सल कर रही थी.

दो जनवरी से नौ जनवरी तक स्थानीय स्कूल में रिहर्सल करने के बाद 10 जनवरी से राजपथ में रिहर्सल शुरू हुआ. राजपथ में इस दौरान प्रतिदिन 30 किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता था. राजपथ से विजयपथ तक के बीच यह कराया जाता था. उनको सुबह तीन बजे से नौ बजे तक नौसेना, वायुसेना, सीआरपीएफ आदि जवानो के साथ ही रिहर्सल करना पड़ता था. 26 जनवरी की परेड के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यो में शामिल होने का मौका मिला. यह उनके लिये गर्व की बात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें