28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन से भारत लौटे सौम्य कुमार 14 दिनों तक रहेंगे मेडिकल निगरानी में

बर्दवान-पानागढ़ : कोरोना वायरस के आतंक के कारण चीन के हुबेई में गृहबंदी रहे तीन नाबालिग समेत 324 भारतीय छात्रों के साथ ही बर्दवान निवासी गवेषक सौम्य कुमार राय शनिवार सुबह भारत लौटे. इस सूचना के बाद सौम्य के परिजनों में खुशी देखी गयी. सौम्य के पिता सुजीत राय ने बताया कि आज सुबह ही […]

बर्दवान-पानागढ़ : कोरोना वायरस के आतंक के कारण चीन के हुबेई में गृहबंदी रहे तीन नाबालिग समेत 324 भारतीय छात्रों के साथ ही बर्दवान निवासी गवेषक सौम्य कुमार राय शनिवार सुबह भारत लौटे. इस सूचना के बाद सौम्य के परिजनों में खुशी देखी गयी. सौम्य के पिता सुजीत राय ने बताया कि आज सुबह ही उनका पुत्र अन्य भारतीयों के साथ एयर इंडिया के विमान से दिल्ली लौटा है.

पुत्र के सकुशल भारत लौटने पर परिजनों के साथ ही आसपास के लोगों में भी खुशी देखी गयी. हालांकि चीन से जितने भी भारतीय आज लौटे हैं, उन्हें दिल्ली के मानसरोवर के पास विशेष कैंप में रखा गया है. सभी भारतीयों को ‘केरनटाइन’ कर 14 दिनों तक विशेष आइसोलेशन वार्ड में चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा.

यदि इस बीच किसी भी भारतीय का तबीयत खराब होती है या कोई लक्षण दिखायी पड़ता है तो अलग से उनका इलाज किया जायेगा. 14 दिनों बाद सही सलामत होने पर उन्हें घर जाने की इजाजत मिलेगी. इसके बावजूद जिला स्वास्थ्य विभाग को विशेष निर्देश दिया कि जो भारतीय जिस जिले में जाएंगे वहां विशेष चिकित्सकों की टीम उन पर नजर रखेगी. विशेष सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार चीन में करीब 600 भारतीय गृहबंदी है.

भारतीय दूतावास से संपर्क साधने पर भारतीयों को चीन से लाने की कवायद शुरू हो गई है. आज प्रथम खेप का भारतीय विमान दिल्ली पहुंचा. जिसमें राज्य के पूर्व बर्दवान जिले के काली बाजार निवासी सौम्य राय भी सही सलामत पहुंचे हैं. बताया जाता है कि सौम्य गत 21 जनवरी को चीन के लिए रवाना घर से रवाना हुए थे.

इस महामारी के कारण वे हॉस्टल में गृहबंदी हो गए थे. बताया जाता है कि चीन में राज्य के बीरभूम जिले के दो युवक भी फंसे हुए हैं. उन्हें भी भारत लाने की कोशिश शुरू हो गई है. सौम्य ने भारत लौटने के दौरान विमान से मास्क लगी हुई अपनी तस्वीर अपने पिता को भेजी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें