रानीगंज : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के वर्ष 2019-20 के बुलेटिन पत्रिका का विमोचन मुख्य अतिथि डॉक्टर पीआर घोष एवं डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. सुचित्रा चटर्जी ने सयुक्त रूप से किया.
Advertisement
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बुलेटिन का विमोचन
रानीगंज : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के वर्ष 2019-20 के बुलेटिन पत्रिका का विमोचन मुख्य अतिथि डॉक्टर पीआर घोष एवं डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. सुचित्रा चटर्जी ने सयुक्त रूप से किया. डॉ. घोष ने बताया कि पहली बार वर्ष 2000 में डॉ सुभाष चंद्र दारुका के नेतृत्व में बुलेटिन प्रकाशित हुई थी. जिसमें डॉक्टर […]
डॉ. घोष ने बताया कि पहली बार वर्ष 2000 में डॉ सुभाष चंद्र दारुका के नेतृत्व में बुलेटिन प्रकाशित हुई थी. जिसमें डॉक्टर आरपी अग्रवाल का भी सहयोग था. उस वक्त काफी कम पेज की बुलेटिन होती थी. इस बुलेटिन में आईएमए के सभी सदस्यों का नाम पता एवं अन्य विवरण का उल्लेख रहता था.
यह पुस्तिका काफी उपयोगी थी. डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि रानीगंज डीएवी पब्लिक स्कूल के दो धरोहर हैं, पहला लायंस क्लब ऑफ रानीगंज, दूसरा आईएमए. उन्होंने बताया कि आईएमए रानीगंज के द्वारा कई तरह की सामाजिक गतिविधियां भी होती रहती हैं.
चिकित्सक समय निकालकर समाज सेवा के क्षेत्र में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस मौके पर बुलेटिन के संपादक डॉ. अनिर्बान घोष ने बताया कि पिछले कई वर्षों से बुलेटिन प्रकाशित नहीं हो रही थी. चिकित्सकों की संख्या आईएमए संगठन में ज्यादा होने के कारण इस वर्ष बुलेटिन प्रकाशित की गई है.
जिसमें रानीगंज के करीब एक सौ से ज्यादा चिकित्सकों के नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर एवं अन्य कई डिटेल्स मौजूद है. यह पुस्तिका आईएमए के सदस्यों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा एवं आम लोगों के काम भी आयेगा. पत्रिका के संयुक्त को-ऑर्डिनेटर डॉक्टर चैताली बसु एवं डॉ. सिमरन दास गुप्ता हैं.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. आनंदमय विश्वास, डॉ देवाशीष भट्टाचार्य, डॉक्टर मनीष रंजन, आईएमए के सचिव डॉक्टर शकील अंसारी, डॉक्टर सुभाष चंद्र दारुका, डॉक्टर कन्हैयालाल केसरी, लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेश जिंदल, सचिव राजेश साव, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement