मंगलवार शाम चार बजे किया गया था अपहरण, दुर्गापुर लाया जा रहा था
Advertisement
पुरुलिया से अपहृत व्यक्ति को दुर्गापुर पुलिस ने किया बरामद
मंगलवार शाम चार बजे किया गया था अपहरण, दुर्गापुर लाया जा रहा था पुलिस की नाका चेकिंग में पकड़े गये पांच लोग दुर्गापुर/नितुरिया : मंगलवार को पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर इलाके से अपहृत शिवम पैथोलॉजिकल लैब के कर्मचारी तथा वनबहिरा गांव के निवासी उमाशंकर कुम्भकार को दुर्गापुर कोकओवेन थाना पुलिस ने आशीषनगर संलग्न बैरेज के […]
पुलिस की नाका चेकिंग में पकड़े गये पांच लोग
दुर्गापुर/नितुरिया : मंगलवार को पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर इलाके से अपहृत शिवम पैथोलॉजिकल लैब के कर्मचारी तथा वनबहिरा गांव के निवासी उमाशंकर कुम्भकार को दुर्गापुर कोकओवेन थाना पुलिस ने आशीषनगर संलग्न बैरेज के समीप ओवरब्रिज के पास से बरामद कर लिया. पुलिस टीम मंगलवार की देर शाम उस इलाके में नाका ड्यूटी कर रही थी. इसी दौरान इंडिगो गाड़ी की जांच के लिए पुलिस के आगे बढ़ते ही अपहरणकर्ता गाड़ी छोड़कर भागने लगे. पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ लिया. गाड़ी में मुंह और हाथ बंधे पड़े कुम्भकार को बरामद किया गया.
सनद रहे कि रघुनाथपुर सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के निकट सालसा मोड़ के पास स्थित शिवम पैथोलॉजिकल लैब के कर्मचारी का मंगलवार को अपहरण शाम चार बजे किया गया. इसकी सूचना स्थानीय थाने को मिलते ही उसने चारों ओर नाकाबंदी कर दी. हालांकि अपहरणकर्ता उसे रघुनाथपुर इलाके से लेकर भागने में सफल रहे.
इसकी सूचना सभी जिला को दे दी गयी थी. दुर्गापुर कोकओवेन थाना पुलिस नाका चेकिंग पर इंडिगो कार रुकते ही पुलिस को संदेह हुआ. जैसे ही पुलिस गाड़ी के तरफ बढ़ी, अपहरणकर्ता गाड़ी छोड़कर भागने लगे.
पुलिस ने सुमन मिस्त्री, सुजीत विश्वास, उज्जवल सरकार ,संदीप रजक एवं बलराम राय को गिरफ्तार किया. सुमन मिस्त्री इस घटना का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. सुमन दुर्गापुर के कोकओवेन थाना अंतर्गत आशीषनगर इलाके का निवासी है. उसका दुर्गापुर स्टेशन बाजार में लॉटरी की दुकान है.
उमाशंकर कुम्भकार का जिस कार से अपहरण किया गया था, वह गाड़ी भी सुमन की ही बतायी जा रही है. पुलिस उपायुक्त (ईस्ट ) अभिषेक गुप्ता ने बताया कि पुरुलिया के रघुनाथपुर इलाके से उमाशंकर नामक व्यक्ति का अपहरण हुआ था. एडीपीसी की टीम द्वारा दुर्गापुर बैरेज के समीप नाका चेकिंग में उसे बरामद कर लिया गया. मामले में पांच लोगों को पकड़ा गया है और एक कार जब्त की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement