19.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुहासे व ठंड से ठहरी लोगों की जिंदगी

पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक समेत पानागढ़ बाज़ार में रविवार सुबह से ही घना कुहासा तथा शीतलहरी के कारण ठंड काफी बढ़ गयी. कुहासा के कारण दो नंबर हाईवे तथा रेल मार्ग में चलने वाली ट्रेनों तथा वाहनों की गति धीमी हो गई. बताया जाता है कि सुबह से ही घने कुहासे […]

पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक समेत पानागढ़ बाज़ार में रविवार सुबह से ही घना कुहासा तथा शीतलहरी के कारण ठंड काफी बढ़ गयी. कुहासा के कारण दो नंबर हाईवे तथा रेल मार्ग में चलने वाली ट्रेनों तथा वाहनों की गति धीमी हो गई.
बताया जाता है कि सुबह से ही घने कुहासे की चादर में पूरा इलाका लिपटा हुआ था. दोपहर बाद जब धूप निकली तो लोगों को कुहासे से राहत मिली. बस यात्री मानस दास का कहना है कि आज सुबह से ही पानागढ़ में सबसे ज्यादा कुहासा व शीतलहरी देखने को मिली.
सुबह पानागढ़ स्टेशन आने के क्रम में घना कुहासा समूचे स्टेशन परिसर में छाया रहा. कई ट्रेनों की गति धीमी कर दी गयी. जिसके कारण ट्रेन विलंब से चलती दिखी. ट्रेन यात्री पूजा कुमारी ने बताया कि सुबह बर्दवान टयूशन जाने के दौरान स्टेशन परिसर में घोर कुहासा देखा गया. अन्य दिनों की तुलना में ठंड भी काफी थी. इसके बावजूद कॉलेज जाने के लिए निकलना पड़ा.
वहीं छात्रा इप्शिता तिवारी का कहना है कि आज स्कूल की छुट्टी होने के बावजूद सुबह दुर्गापुर जाने के क्रम में राजबान्ध से लेकर पानागढ़ के बीच में घना कुहासा देखा गया. ठंड भी कड़ाके की थी. हरजीत सिंह निक्की ने बताया कि कुहासा के कारण कुछ दिखायी नहीं पड़ रहा था. सूरज की किरणें दोपहर तक नजर नहीं आई. ऐसे में इस तरह के ठंड में लोगों को तथा खासकर बच्चों को बचने की जरूरत है.
कांकसा ब्लॉक विकास अधिकारी सुदीप्त भट्टाचार्य का कहना है कि आज सुबह अचानक 7:00 बजे के बाद से बढ़ी कुहासे और शीतलहरी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. आज का तापमान 6 डिग्री के आसपास मापा गया. उन्होंने बताया कि कुहासे के कारण ब्लॉक के जंगलमहल इलाकों में घोर अंधेरा छाया रहा. दोपहर के बाद ही भगवान भास्कर के दर्शन हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें