लोग अपनी समस्याओं को इसके जरिए पुलिस अधीक्षक को बता सकेंगे
आद्रा : पुरुलिया के जिला पुलिस अधीक्षक एस सिल्वा मुर्गन जिला वासियों के लिए उनकी समस्याओं के समाधान करने के लक्ष्य को लेकर व्हाट्सएप नंबर आरंभ किया. अब जिला के हर कोई नागरिक पुलिस समस्या तथा सहायता के लिए 8967177666 नंबर पर व्हाट्सएप द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को सीधा अपनी असुविधा की बात बता सकते हैं.
गुरुवार पुरुलिया पुलिस लाइन में पत्रकारों के साथ परिचय कार्यक्रम के दौरान इस बात की जानकारी एसपी एस. सिल्वा मुर्गन ने दी. उन्होंने कहा एक माह पहले ही वह पुरुलिया में एसपी के कार्यभार संभाले हैं.
इस दौरान राज्य सरकार के दिए गए मार्गदर्शन के अनुसार जिलावासी के लिए व्हाट्सएप नंबर आरंभ किया है. जिसके माध्यम से लोग अपनी समस्या सीधे बता सकते हैं. इसके साथ-साथ पुलिस एसोसिएशन द्वारा लोगों की समस्या के समाधान करने के लिए गांव-गांव में कार्य किया जा रहा है एवं अब जिला के प्रत्येक बाजारों में पुलिस के जवान सरकार की नीतियों एवं किस तरह से लोग उनके लाभ पाएंगे इस बारे में भी जानकारी देंगे.
दुर्घटना को रोकने के लिए सेफ ड्राइव सेव लाइफ का जमकर प्रचार चल रहा है एवं महीने में 1 दिन एक्सीडेंट फ्री पुरुलिया बनाने के लिए हजारों की संख्या में पुलिस बल 1 दिन एक साथ किसी भी तरह सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए रास्ते पर उतरेंगे. उन्होंने बताया किपुरुलिया जिले में अवैध रूप से सैकड़ों की तादाद में ट्रैक्टर चलते हैं जिनके चालकों में से अधिकांश के पास कोई लाइसेंस नहीं है. इस विषय में भी पुलिस अब कार्रवाई शुरू करेगी.
दुर्घटना एवं राहजनी एवं लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए मुख्य शहरों में सीसीटीवी की मदद ली जा रही है. इस दिन पत्रकारों के साथ मिलन कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी एवं जिला के पत्रकार शामिल हुए.