पानागढ़ : वीरभूम जिले के बोलपुर शांतिनिकेतन के एक अंग्रेजी मीडियम स्कूल प्रबंधन के द्वारा विद्यालय की छात्राओं को अर्धनग्न कर सजा देने के मामले के तूल पकड़ने के बाद से विद्यालय प्रबंधन ने शुक्रवार को नोटिस जारी कर 25 नवंबर तक विद्यालय को बंद रखने का निर्देश दिया है.
दूसरी ओर, इस घटना को लेकर बोलपुर महकमा शासक कार्यालय में शुक्रवार शाम को एक बैठक बुलायी गयी है. उक्त बैठक में विद्यालय प्रबंधन के साथ अभिभावकों तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस विवाद को लेकर ही स्कूल प्रबंधन की ओर से बंद बुलाया गया है, अथवा नहीं. इस पर कोई टिप्पणी विद्यालय की ओर से नहीं मिल पाई है.
अभिभावकों का आरोप है कि उनके बच्चों के लेगिंग्स खुलवा कर अर्धनग्न कर विद्यालय में सजा देने का मामला तूल पकड़ने लगा है. स्वयं राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने इस घटना को संज्ञान में लिया तथा वीरभूम जिला शासक को निर्देश देकर तीन सदस्य कमेटी गठन कर एक रिपोर्ट मंगाई है. बताया जाता है कि उक्त रिपोर्ट पर राज्य शिक्षा विभाग काफी गंभीरता से विचार कर रहा है.
अभिभावकों का आरोप है कि विद्यालय प्रबंधन की ओर से उनको धमकी दी जा रही है. इस घटना को लेकर के आधार पर बोलपुर महकमा शासक ने विद्यालय प्रबंधन के अधिकारियों को बुलाया है. बताया जाता है कि सोमवार को घटी घटना को लेकर समूचे राज्य भर में उक्त विद्यालय के खिलाफ अभिभावकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.