पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत पानागढ़ रेलपार में सिलमपुर से अवैध तथा ओवरलोड बालू लेकर आ रहा एक ट्रक पलट गया और उक्त ट्रक में आग लग गयी, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान यातायात बाधित रहा. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क अवरुद्ध कर प्रतिवाद जताया. घटना को लेकर पश्चिम बर्दवान जिला परिषद उपाध्यक्ष समीर विश्वास ने अवैध व ओवर लोड बालू वाहनों के कारोबार को लेकर तीव्र निंदा की है
Advertisement
बालू लेकर आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, ट्रक में लगी आग
पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत पानागढ़ रेलपार में सिलमपुर से अवैध तथा ओवरलोड बालू लेकर आ रहा एक ट्रक पलट गया और उक्त ट्रक में आग लग गयी, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान यातायात बाधित रहा. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क अवरुद्ध कर प्रतिवाद जताया. घटना को […]
तथा उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को घटना से अवगत कराया. बीएलआरओ को घटना से अवगत कराया. बावजूद उक्त अवैध तथा ओवरलोड वाहनों को लेकर पुलिस व बीएलआरओ के पहुंचने से पूर्व ही बालू के कारोबारी बालू लदे वाहनों को लेकर चंपत हो गये. तृणमूल नेता का आरोप है की सूचना के कई घंटे बाद पुलिस व बीएलआरओ रेलपार पहुंची, लेकिन वहां से सभी बालू लदे ट्रक नदारद हो गये थे.
इसके बाद उक्त पुलिस तथा बीएलआरओ की टीम सिलमपुर बालू घाट की ओर रवाना हुई. जिला परिषद उपाध्यक्ष व तृणमूल नेता समीर विश्वास ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लाख चेतावनी के बावजूद अवैध रूप से ओवरलोड बालू का सिलसिला जारी है. इसका साफ नमूना आज पानागढ़ रेलपार में देखने को मिला
. घटना को लेकर उन्होंने अवैध व ओवरलोड के खिलाफ जिला प्रशासन तथा पुलिस को कार्रवाई करने को कहा. उपाध्यक्ष ने बताया कि इससे पहले भी कई बार पुलिस प्रशासन को घटना को लेकर जानकारी दी गयी है, लेकिन अवैध बालू के कारोबार से जुड़े वाहनों तथा इनके कारोबारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
इससे राज्य सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है. आज रेलपार में हुई घटना साक्ष्य प्रमाण के रूप में देखा जा सकता है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों का आरोप है कि सिलमपुर से पानागढ़ करीब 10 किलोमीटर रास्ते की बेहाल अवस्था को लेकर राज्य सरकार से गुहार लगाया गया था.
इस बाबत राज्य सरकार ने रास्ते का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया. बताया जाता है कि निर्माण कार्य के दौरान ही तृणमूल के नेताओं तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया था कि निर्माण कार्य के दौरान हैवी वाहनों का आवागमन इस रास्ते पर बंद रहेगा. लेकिन पुलिस प्रशासन की चेतावनी के बावजूद सड़क निर्माण कार्य चलने के उपरांत यहां से हैवी ओवरलोड बालू लदे वाहनों का आवागमन जारी है.
हाल ही में जिला परिषद उपाध्यक्ष समीर विश्वास स्थानीय लोगों द्वारा मिली शिकायत के बाद पुलिस को लेकर कार्रवाई की थी, जिसके तहत आठ ओवरलोड बालू लदे वाहनों को जब्त किया गया था. उपाध्यक्ष ने बताया कि इसके बाद एक-दो दिन उक्त रास्ते से बालू लदे वाहनों का आवागमन बंद रहा. बावजूद इसके रात के अंधेरे में पुनः खुलेआम ओवरलोड तथा बिना चालान के ही बालू लदे वाहनों का आवागमन शुरू हो गया.
आज सुबह कई बालू लदे ओवरलोड वाहन रेलपार से गुजर रहे थे, तभी बेहाल रास्ता होने के कारण अनियंत्रित होकर बालू लदा ट्रक पलट गया. इसके पीछे कई और वाहन ओवरलोड बालू लेकर खड़े हो गये. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रतिवाद जाता है. बताया जाता है कि उपाध्यक्ष द्वारा पुलिस को फोन किए जाने के बाद भी कई घंटों तक अवैध बालू वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.
समीर विश्वास ने साफ तौर पर कहा कि अवैध तथा ओवरलोड बालू लदे वाहनों को नहीं बख्शा जाएगा. घटना को लेकर एसीपी कांकसा संदीप कर्रा ने बताया कि पुलिस तथा बीएलआरओ की टीम घटनास्थल पर रवाना हुई है. ओवरलोड बालू लदे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement