आसनसोल : इंसाफ इंडिया (एनजीओ) के सदस्यों ने आंध्रपद्रेश के हैदराबाद के भटके अशोक तादलकोडा को उसके बड़े भाई एस्सकु तादलाकोडा तक पहुंचाने में सहयोग किया. एनजीओ सचिव वसीम खान ने बताया कि आंध्रप्रदेश निवासी अशोक तादलकोंडा गुरुवार की शाम को अपने घर हैदराबाद रवाना हुआ.
उसको लेने बड़े भाई एस्सकु तादलाकोंदा और उनके साथी आए थे. उन्होंने बताया कि वह पांच महीना पहले वो जहां कपड़े की दुकान में काम करते थे, वहां से हैदराबाद से भटक के बंगाल नेशनल हाइवे होते हुए श्रीपुर पहुंच गये. तीन दिन पूर्व सोशल मीडिया के द्वारा फेस बुक लाइव और वॉट्स ऐप्स के माध्यम से द्वारा घर तक खबर पहुंचायी गयी थी. मायुस घर वाले को खबर मिलते ही काफी खुशी हुई.
विजयवाड़ा स्टेशन से आये टीसी राजेश सिंह के सहयोग से कोल्लूर पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी एस उज्ज्वल से संपर्क हुआ. उसने उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी. इंसाफ इंडिया के सदस्य तथा श्रीपुर ईसी के अधिकारियों के सहयोग से पटना एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना किया गया. परिजनों ने इंसाफ इंडिया के सदस्यों का आभार व्यक्त किया.