28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेज के डाॅक्टरों ने किया दुर्लभ इलाज

बर्दवान : बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने एक दुर्लभ बीमारी का इलाज कर युवक की जान बचा ली. युवक 15 साल से उक्त बीमारी से ग्रसित था. बर्दवान शहर से सटे विजयराम के नेडोदीघि का शेख रफीकुल को एक दुर्लभ बीमारी थी. वह कुछ भी खाता तो खाने का कुछ हिस्सा उसके […]

बर्दवान : बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने एक दुर्लभ बीमारी का इलाज कर युवक की जान बचा ली. युवक 15 साल से उक्त बीमारी से ग्रसित था. बर्दवान शहर से सटे विजयराम के नेडोदीघि का शेख रफीकुल को एक दुर्लभ बीमारी थी. वह कुछ भी खाता तो खाने का कुछ हिस्सा उसके मूत्रनली से बाहर निकल जाता था.

अब रफीकुल ने अपने परिवार के लोगों को यह बताया तो वह उसे लेकर डॉक्टर के पास ले गये, लेकिन चिकित्सक भी उसकी बीमारी के बारे में जान कर हैरान हो गये. पहले तो कई डॉक्टरों ने यह मानने से ही इंकार कर दिया था. शेख रफीकुल की यह बीमारी इसलिए दुर्लभ है, क्योंकि कई बार जब तक चिकित्सकों की देख-रेख में भर्ती हुआ तो भर्ती रहने के बाद दौरान इस प्रकार की समस्या नहीं हुई.
इसलिए चिकित्सकों ने उसे स्वस्थ करार देते हुए अस्पताल से छोड़ दिया. लेकिन कुछ दिन पहले उसकी स्थिति गंभीर हो गयी और उसके परिजन उसका इलाज कराने के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज ले आये और अस्पताल के सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ नरेंद्रनाथ मुखर्जी के नेतृत्व में उसका इलाज आरंभ हुआ.
डॉ मुखर्जी के मुताबिक, चिकित्साशास्त्र में इस बीमारी का नाम ‘ यूरेटरी डीओडनल फिसचुला ‘ है. यह बहुत ही दुर्लभ बीमारी है, पिछले 100 वर्षों में मात्र 11 लोगों में इस प्रकार की बीमारी पायी गयी है. शेख रफीकुल धरती का 12वां ऐसा व्यक्ति है, जो इस बीमारी से ग्रसित है. चिकित्सक नरेंद्रनाथ मुखर्जी ने बताया कि रफीकुल की बीमारी के बारे में उनको भी पहले विश्वास नहीं हुआ.
रफीकुल को पानी पिलाने के बाद पेशाब कराया गया तो उसके मूत्रनली से भात निकला. खाद्यनली के साथ मूत्रनली में फिसचुला होना दुर्लभ है. इसके बाद डॉ नरेंद्रनाथ मुखर्जी की टीम ने रफीकुल का ऑपरेशन किया, जो पूरी तरह सफल हुआ. चिकित्सक के अनुसार, रफीकुल अब पूरी तरह से स्वस्थ है. हालांकि, उसे कुछ दिनों के लिए अस्पताल में रखा गया है. अगले दो-तीन दिनों में उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें