दुर्गापुर : रविवार को पूरे देश में दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा. इसे लेकर लोगों की तैयारियां भी लगभग पूरी हो गयी हैं. शिल्पांचल में भी दीपावली को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. दीपावली आज है, जिसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
पिछले कुछ दिनों के बारिश के बाद शनिवार को मौसम साफ रहा, जिसकी वजह से बाजारों में भी काफी भीड़ रही. लोग दीपावली की खरीदारी में व्यस्त दिखे. दीपवाली के मद्देनजर शनिवार को दिनभर शहर के बाजारों में घर की सजावट, उपहार, दीये और आतिशबाजी की खरीदारी करने वालों की भीड़ रही. साथ ही दीपावली में अपनों के बीच मिठाई बांटने की परंपरा है.
इस बार बाजार में कई तरह की नई वेराइटी की मिठाइयां बाजार में आयी है. हालांकि घी के लडडू, काजू बर्फी, डोडा बर्फी व खोऐ सूखी मिठाईयों की खूब मांग रही. खुशियों के त्योहार दीपावली पर शहर के बेनाचिती सहित विभिन्न बाजारों में स्थित मिठाई दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी. लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में हर साल की तरह इस साल भी दक्ष कारीगरों द्वारा मिठाई बना कर बेची जा रही है.
इस बार शिल्पांचल के बाजार पर चाइनीज लाइटों का कब्जा दिख रहा है. मिट्टी की दीप की जगह चाइनिज दीप अपना स्थान बना लिया है. शहर के बेनाचिती बाजार सहित कई जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में ऐसी लाइटें सजी हैं जहां खरीदारों की भीड़ जुटी थी. चाइनिज के साथ-साथ स्वदेशी लाइटें भी बाजार में मिल रही है.
गुलदस्ता लाइट, मोमबत्ती लाईट, मोर लाईट, जेलराइज लाईट, मिरचईया, स्टार लाईट,डीजे, लक्ष्मी -गणेश लाईट, दीये के आकार के बल्ब, विभिन्न तरह के फूलों के आकार में बनी लाईट, पिरामिड आकार के बल्ब, कई तरह की लेजर लाइटें और इलेक्ट्रीकल फाइबर लाइटें लोगों द्वारा खूब पसंद की जा रही है.