28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले जलाये गये

डीएसपी के सीइओ ने कहा – असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है दशहरा कलाकारों ने की रामलीला मंचित, मन के भीतर छिपे रावण को मारने पर जोर पुतलों के दहन के मौके पर रंग-बिरंगी आतिशबाजी, पूरा माहौल बन गया राममय दुर्गापुर : शहर के चित्रालय के समीप राजीव गांधी स्मारक मैदान में अखिल […]

डीएसपी के सीइओ ने कहा – असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है दशहरा

कलाकारों ने की रामलीला मंचित, मन के भीतर छिपे रावण को मारने पर जोर

पुतलों के दहन के मौके पर रंग-बिरंगी आतिशबाजी, पूरा माहौल बन गया राममय

दुर्गापुर : शहर के चित्रालय के समीप राजीव गांधी स्मारक मैदान में अखिल भारतीय सांस्कृतिक परिषद ने दशहरा का आयोजन किया. अखाड़ा कमेटियों को सम्मानित करने के साथ-साथ रामलीला, रावण का पुतला दहन तथा रंगविरंगी आतिशबाजी की गई. डीएसपी, एएसपी सह आईएसपी के सीइओ एबी कमलाकर, सांसद एसएस अहलूवालिया, विधायक विश्वनाथ पड़ियाल आदि उपस्थित थे.

रिमझिम बारिश के बीच परिषद कलाकारों ने रामलीला मंचित की. इसके पश्चात रावण, मेघनाथ एवं कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया. आतिशबाजी से पूरा परिवेश रंगविरंगी रोशनियों से नहा गया. श्री कमलाकर ने कहा कि असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा लोगों को धर्म तथा सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. इसके मौके पर प्लास्टिक मुक्त भारत निर्माण के लिए शहर के निवासियों को भी जागरूक होना चाहिए. प्लास्टिक का बहिष्कार करना बेहद जरूरी है. सेल इस अभियान तथा लोक आयोजनों में हमेशा सहयोग करता रहेगा.

सांसद श्री अहलूवालिया ने कहा कि रावण का पुतला दहन से रावण का अंत नहीं होता है. रावण इस समय घर-घर में हैं, हिंसा, क्रूरता एवं अधर्म का बोलबाला बढ़ता जा रहा है. मनुष्य को अपने भीतर के रावण को खत्म करना होगा. अपने माता-पिता की सेवा करना ही मानव का पहला धर्म होता है.

मंच संचालन एएसपी के हिंदी विभाग अधिकारी कमलेंद्र मिश्रा ने किया. परिषद अध्यक्ष सुरेश कुमार दुबे तथा महामंत्री अजब नारायण सिंह ने बताया कि बारिश के खलल डालने के बाद भी परिषद ने कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें