होटल में जिस्मफरोशी का आरोप लगा कर कमरे में तोड़फोड़ का प्रयास
Advertisement
निजी होटल में भाजपा कर्मियों का हंगामा
होटल में जिस्मफरोशी का आरोप लगा कर कमरे में तोड़फोड़ का प्रयास होटल मालिक ने भाजपा कर्मियों के खिलाफ की शिकायत रंगदारी वसूली का बैंकफुट पर आये स्थानीय भाजपा नेता, कहा- पार्टी नहीं, गांव के ग्रामीण शामिल पानागढ़ : कांकसा थाना अंतर्गत बांसकोपा टोल प्लाजा के पास स्थित निजी होटल में जिस्मफरोशी का आरोप लगाते […]
होटल मालिक ने भाजपा कर्मियों के खिलाफ की शिकायत रंगदारी वसूली का
बैंकफुट पर आये स्थानीय भाजपा नेता, कहा- पार्टी नहीं, गांव के ग्रामीण शामिल
पानागढ़ : कांकसा थाना अंतर्गत बांसकोपा टोल प्लाजा के पास स्थित निजी होटल में जिस्मफरोशी का आरोप लगाते हुए स्थानीय भाजपा कर्मियों ने सोमवार की रात होटल का घेराव किया तथा तांडव मचाया. सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने होटल से तीन महिलाओं तथा दो पुरुषों को सुरक्षित थाना ले गये. होटल मालिक सुब्रत बनर्जी ने आरोप लगाया कि स्थानीय कुछ भाजपा नेता व कर्मी होटल को बदनाम करने के उद्देश्य से झूठी अफवाह फैलाई और हंगामा किया.
उन्होंने कहा कि होटल के एक रूम में जबरन घुसकर तोड़फोड़ की कोशिश की गई. उन्होंने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. रात में होटल से निकाली गई महिलाओं तथा पुरूषों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. होटल मालिक ने कहा कि पूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद होटल में रूम की बुकिंग होती है. ओयो के माध्यम से ऑनलाइन रूम बुकिंग के बाद कस्टमर आये थे.
स्थानीय भाजपा नेता पप्पू गोप ने कहा कि होटल में जिस्मफरोशी होती है. पार्टी के स्तर से होटल का घेराव नहीं किया गया था. घेराव में गांव के सभी दल के कर्मी शामिल थे. होटल मालिक भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र कर रहे है. भाजपा नेताओं ने इसे बेबुनियाद बताया है.
पुलिस उफायुक्त (ईस्ट) अभिषेक गुप्ता ने कहा कि आई कार्ड तथा होटल के कागजी कार्यवाही के बाद ही ग्राहक होटल में गये थे. कुछ स्थानीय लोग वसूली के उद्देश्य से ही संभवतः इस तरह का अफवाह फैलाने की कोशिश की थी. जांच की जा रही है. होटल मालिक ने जबरन वसूली के लिए दबाब बनाने की शिकायत दर्ज कराई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement