दुर्गापुर/ रानीगंज : देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन को लेकर शिल्पांचल के लोग भी दुखी हैं. यहां की कुछ विशिष्ट महिलाओं ने उनके निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. इनर व्हील क्लब ऑफ दुर्गापुर की अध्यक्ष अनीता माहेश्वरी का कहना है कि वह एक बड़ी राजनेता होने के साथ अच्छी वक्ता भी थीं.
हमने एक ईमानदार एवं बड़े नेता को खो दिया है. वह एक प्रभावी सांसद और उत्कृष्ट मानवीय नेता थीं. उन्होंने अपना सारा जीवन देश की सेवा में लगा दिया और देश दुनिया में भारत का नाम बढ़ाया. शिक्षा जगत से जुड़ी प्रिया डागा ने कहा कि इस बात का यकीन ही नहीं होता है कि वह हमें इतनी जल्दी छोड़कर चली जायेंगी. यह देश के लिए बड़ी क्षति है. सुषमा स्वराज जी भारतीय संस्कृति की वाहक थीं. वह एक योग्य प्रशासक और संवेदनशील नेता थीं.
उनके पास असाधारण व्यक्तित्व और प्रतिभा थी. बैंक अधिकारी स्मृति शर्मा कहना है कि सुषमा स्वराज के निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है. उनके निधन से जो जगह रिक्त हुई है उसकी भरपाई मुश्किल है. देश ने एक महान नेता को खो दिया है. सुषमा जी का व्यक्तित्व काफी शानदार था. देश के लोग उनके योगदान को लंबे समय तक याद रखेंगे. सुषमा स्वराज देश की सच्ची बेटी थीं.
उन्होंने अपना सारा जीवन देश की सेवा में लगा दिया और देश दुनिया मे भारत का नाम बढ़ाया. समाज सेवी राधा भट्टड़ ने कहा कि एक सशक्त राजनीतिज्ञ तथा जन जन के दिल में बसने वाली सुषमा स्वराज जी आप की जगह के खालीपन की भरपाई संभव नहीं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप पुनर्जन्म लेकर फिर से एक नयी आभा विश्व में बिखेरें. भावपूर्ण श्रद्धांजलि.