21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदनशील इलाकों में पुिलस कर रही रूट मार्च

धारा 370 के हटने के बाद तनाव के मद्देनजर िलया फैसला आसनसोल : केंद्र सरकार की ओर से सोमवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 35 ए और 370 वापस लेने के बाद देशभर में भाजपा कर्मियों के जश्न मनाने को लेकर इलाके में तनाव न फैले, इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थाना […]

धारा 370 के हटने के बाद तनाव के मद्देनजर िलया फैसला

आसनसोल : केंद्र सरकार की ओर से सोमवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 35 ए और 370 वापस लेने के बाद देशभर में भाजपा कर्मियों के जश्न मनाने को लेकर इलाके में तनाव न फैले, इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में सोमवार से नौ अगस्त तक आठ घंटे तक पुलिस रुट मार्च करने का आदेश जारी किया गया जिसके तहत आसनसोल नॉर्थ, आसनसोल साउथ, हीरापुर, रानीगंज और बराबनी थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में पुलिस का रूट मार्च आरंभ हुआ.
हालांकि मिली जानकारी के अनुसार, 12 अगस्त को बकरीद और 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस पर सुरक्षा को लेकर कमिश्नरेट इलाके में पुलिस ने इलाका डोमिनेशन का कार्य आरंभ किया. संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती भी की गयी है. पुलिस आयुक्त देवेंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि इलाका डोमिनेशन के जरिये पुलिस सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर रही है. लोग निश्चिंत होकर पर्व का आनंद उठा सकते हैं. पुलिस उनकी जान-माल की सुरक्षा के लिए तैनात है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान किसी भी पर्व पर इलाके में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हिंसा का माहौल पैदा किया जा रहा है जिसके आपसी भाईचारे पर काफी बुरा असर पड़ा है. जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. इलाके में शांति, भाईचारा व विधि-व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए पुलिस किसी भी पर्व पर अपनी तैयारी पहले से ही आरंभ कर दे रही है. बकरीद और स्वाधीनता दिवस के 10 दिन पूर्व से पुलिस ने इलाका डोमिनेशन का कार्य आरंभ कर दिया है.
इलाका डोमिनेशन के जरिये पुलिस आम जनता की सुरक्षा को लेकर निश्चिंत करना चाहती है. इलाके में यदि कोई आपराधिक गतिविधि की हलचल है तो इसकी जानकारी पुलिस को आसानी से मिल जाती है. किसी भी बड़े आयोजन के पूर्व पुलिस इलाका डोमिनेशन कर खुद भी निश्चिंत होना चाहती है कि इलाके में सबकुछ सामान्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें