Advertisement
बीयर पीते पकड़े गये चार छात्र
कक्षा में ही पी रहे थे बीयर पानागढ़ बाजार उच्च विद्यालय का मामला, अभिभावकों ने मांगी माफी स्कूल प्रबंधन ने लिया कड़ी कार्रवाई का निर्णय, दुकानदार भी होगा दंडित पानागढ़ : पानागढ़ बाजार मित्र संघ क्लब स्थित पानागढ़ बाजार उच्च विद्यालय के चार छात्रों ने कक्षा में ही बीयर का सेवन किया. स्कूल प्रबंधन ने […]
कक्षा में ही पी रहे थे बीयर
पानागढ़ बाजार उच्च विद्यालय का मामला, अभिभावकों
ने मांगी माफी
स्कूल प्रबंधन ने लिया कड़ी कार्रवाई का निर्णय, दुकानदार भी होगा दंडित
पानागढ़ : पानागढ़ बाजार मित्र संघ क्लब स्थित पानागढ़ बाजार उच्च विद्यालय के चार छात्रों ने कक्षा में ही बीयर का सेवन किया. स्कूल प्रबंधन ने उक्त छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. हालांकि संबंधित अभिभावकों ने इस पर दु:ख जताते हुए छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कड़ी कार्रवाई न करने की अपील की है. उन्होंने स्कूल प्रबंधन को लिखित आवेदन दिया है कि उनके बच्चे भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेंगे. विद्यालय की हो रही बदनामी को देखते हुए विद्यालय के प्रधान शिक्षक ने घटना की जानकारी वरीय शिक्षा अधिकारियों तथा विद्यालय परिचालन कमेटी को दी है.
शुक्रवार को विद्यालय की आठवीं तथा नौवीं कक्षा के चार छात्र स्कूल के समय क्लास में बैठकर बीयर पी रहे थे. अन्य छात्रों ने इसकी सूचना स्कूल के शिक्षकों को दी. शिक्षकों ने बीयर की बोतल समेत उपरोक्त चार छात्रों को पकड़ लिया तथा इसकी जानकारी उनके गार्जियनों को दी गई. विद्यालय पहुंचे अभिभावकों ने भी अपने पुत्रों की शर्मसार करने वाली हरकत देख कर दुःख जताया. उन्होंने स्कूल प्रबंधन के पास लिखित अपील की.
विद्यालय के प्रधान शिक्षक अरुण चक्रवर्ती ने बताया कि कक्षा में बैठकर ही उक्त चार छात्र बीयर पी रहे थे. शिक्षकों ने उन्हें बोतल के साथ पकड़ा. सभी चार छात्रों के खिलाफ विद्यालय प्रबंधन ने अनुशासनहीनता के लिए कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि नाबालिग छात्रों को बीयर बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की गई है.
कांकसा आबकारी विभाग प्रभारी प्रश्नजीत विश्वास ने बताया कि उक्त घटना बेहद निंदनीय है. छात्रों को शराब तथा बीयर बेचना गैरकानूनी है. उक्त लाइसेंस धारी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. शीघ्र ही उक्त दुकानदार की शिनाख्त कर ली जायेगी.
कांकसा ब्लॉक विकास अधिकारी सुदीप्त भट्टाचार्य ने कहा कि यह समाज के लिए हानिकारक है. इस घटना को लेकर वे जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे.
बर्दवान जिला स्कूल अभिभावक फोरम कमेटी के अध्यक्ष जैनुल हक ने कहा कि इस तरह की घटना स्कू
ल में कभी भी बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए. यह घटना शर्मसार करनेवाली है. इस तरह के छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
स्थानीय तृणमूल नेता पल्लब बनर्जी का कहना है कि यह घटना निंदनीय है. छात्रों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. प्रशासन को चाहिए कि स्कूल के आस-पास मौजूद शराब की दुकानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement