आसनसोल : वार्ड संख्या 27 अंतर्गत शिवलाल डंगाल निवासी सूरज बहादुर के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग के समर्थन में आसनसेल मंडल एक के भाजपा कर्मियो ने रविवार को आसनसोल नॉर्थ थाना के समक्ष प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष लखन धड़ुई, महासचिव दिलीप दे,
Advertisement
सूरज बहादुर के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, भाजपा ने किया नॉर्थ थाना पर प्रदर्शन
आसनसोल : वार्ड संख्या 27 अंतर्गत शिवलाल डंगाल निवासी सूरज बहादुर के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग के समर्थन में आसनसेल मंडल एक के भाजपा कर्मियो ने रविवार को आसनसोल नॉर्थ थाना के समक्ष प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष लखन धड़ुई, महासचिव दिलीप दे, आसनसोल मंडल एक अध्यक्ष वापी साहा, आसनसोल मंडल दो अध्यक्ष मदन चौबे, महिला […]
आसनसोल मंडल एक अध्यक्ष वापी साहा, आसनसोल मंडल दो अध्यक्ष मदन चौबे, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सह पार्षद आशा शर्मा, आईटी सेल के अभिजीत राय, सुदीप चौधरी, मुनि सिंह, प्रशांत चक्रवर्ती, आलोक सिंह, अपूर्व हाजरा, पार्षद भृगु ठाकुर, पीयुष गोस्वामी, सभापति सिंह, इन्द्रनील घोष, संतोष सिंह, चंदन साव आदि उपस्थित थे. थाना प्रभारी शांतनु अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.
जिलाध्यक्ष श्री धड़ुई ने कहा कि आसनसोल में घट रही घटनाएं निन्दनीय है. सूरज बहादुर की हत्या पत्थरों से कूच कर की गयी. उसके हत्यारे आजाद घूम रहे है.
अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुयी. भाजपा का सदस्यता अभियान चल रहा है. भाजपा जिला कमेटी ने मंडल एक की पहल पर आसनसोल नॉर्थ में शांतिपूर्ण ज्ञापन सौंपा है. पुलिस अधिकारियो के समक्ष हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग की गयी. यदि सूरज के हत्यारो को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो जिला कमेटी बृहद आंदोलन करेगी.
उन्होंने कहा कि पुलिस भाजपा कर्मियो को झूठे मामलों में गिरफ्तार कर रही है. भाजपा कर्मियों पर लाठिया भांजी जा रही है. पुलिस को चेतावनी देते हुये उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 के बाद पुलिस कर्मी भी अंजाम भुगतने के लिये तैयार रहे. उनके भी पेंशन में दिक्कत हो सकती है.
इसके बाद पार्षद आशा शर्मा, पार्षद भृगु ठाकुर, वापी साहा, इन्द्रनील घोष, अभिजीत राय पीड़ित परिजनो ने मिलने के लिये शिवलाल डंगाल पहुंचे. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी. उन्हे हर सहयोग देने का आश्वासन दिया. पुलिस प्रशासन से उसके हत्यारो को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई. उसी समय सूरज की मां बेसुध होकर गिर पड़ी. उन्होंने कहा कि आसनसोल शहर का हर नागरिक उनके दु:ख की घड़ी में उनके साथ है. सूरज के हत्यारों का बख्शा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement