21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्था की डोर खींची श्रद्धालुओं ने

जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा के जयकारे से गूंजा दुर्गापुर विभिन्न इलाकों में निकाली गयीं रथयात्राएं, नगर परिक्रमा के बाद समापन रथयात्रा उत्सव, समाज कल्याण समिति का राजीव गांधी मेमोरियल मैदान में मेला दुर्गापुर : जय जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा के जयकारे से गुरूवार को शिल्पांचल गूंजायमान रहा. दुर्गापुर केविभिन्न इलाकों में गाजे-बाजे के साथ रथ […]

जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा के जयकारे से गूंजा दुर्गापुर

विभिन्न इलाकों में निकाली गयीं रथयात्राएं, नगर परिक्रमा के बाद समापन
रथयात्रा उत्सव, समाज कल्याण समिति का राजीव गांधी मेमोरियल मैदान में मेला
दुर्गापुर : जय जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा के जयकारे से गुरूवार को शिल्पांचल गूंजायमान रहा. दुर्गापुर केविभिन्न इलाकों में गाजे-बाजे के साथ रथ यात्राएं निकाली गई. महाप्रभु जगन्नाथ भाई व बहन के साथक्षेत्र का भ्रमण कर श्रद्धालुओं को दर्शन देते हुए मौसीबाड़ी पहुंचे. सात दिनों के प्रवास के बाद वापस लौटेंगे.
इस्पात नगरी के राजेन्द्र प्रसाद रोड स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. उन्होंने सारथी बन भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा के रथ को खींच सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. सूर्योदय के पहले पुरोहित ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र तथा सुभद्रा की पूजा की. उनका अभिराम श्रृंगार कर उनके बिग्रहों को रथ में सजाकर शाम को रथ यात्रा निकाली. पुलिस के स्तर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे.
रथयात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर एलआइसी मोड़, चित्रालय गोलंबर होकर राजीव गांधी मेमोरियल मैदान पहुंची. मैदान में मेला लगाया गया. इसका आयोजन रथ यात्रा उत्सव व समाज कल्याण समिति ने किया. टेक्सटाइल और खाने-पीने, सजावट, श्रृंगार, खिलौने व घरेलू उपयोग के सामग्रियों की दुकानों के साथ-साथ मनोरंजन के लिए बिजली से संचालित विभिन्न तरह के अत्याधुनिक झूले, मौत का कुआं, फ्रॉग जम्पिंग, ड्रैगन ट्रेन, टोरा टोरा, राफ्टिंग कोस्टर आदि उपलब्ध हैं.
ए-जोन इलाका स्थित इस्कॉन मंदिर से भी रथ यात्रा निकली. रथ यात्रा इस्पात नगरी के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा कर सिटी सेंटर स्थित चतुरंग मैदान पहुंची. विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किये गये. बेनाचिति के जलखवा गली, प्रान्तिका सहित कई इलाकों में रथ यात्राएं निकाली गई.
पानागढ़ अग्रगामी क्लब ने निकाली रथयात्रा
पानागढ़. पानागढ़ रेलपार अग्रगामी क्लब ने गुरुवार को रथ यात्रा निकाली. रथ खींचने के लिए हजारों श्रद्धालू जमा हुए. सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. कांकसा रथ तला में भी रथ यात्रा निकाली गई. भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की प्रतिमा रथ पर रखकर खींचने के लिए भक्त उमड़े. रेलपार में आयोजित रथ यात्रा के दौरान शोभायात्रा भी निकाली गई.
पांडवेश्वर में धूमधाम से निकली रथयात्राएं
पांडेश्वर. बैधनाथपुर पंचायत के मोहाल से गुरूवार को भव्य रथयात्रा निकाली गई. इसे खींचने तथा देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. पांडेश्वर नीचेपाड़ा से भी रथयात्रा निकाली गई. भगवान जगन्नाथ के जयकारों से पूरा इलाका गूंजता रहा.
पुलिस बलों की तैनाती हर जगह की गयी थी. घरों में भी श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा की पूजा अर्चना की.
कुल्टी में निकली तीन-तीन रथयात्राएं, भारी उल्लास
कुल्टी. कुल्टी इलाके में जगन्नाथ प्रभू पूजा पर गुरूवार को तीन अलग अलग स्थानों से रथयात्राएं निकाली गई. रांचीग्राम उत्कल समाज, सिमुलग्राम उत्कल समाज तथा मोहन सिंह दंगल उत्कल समाज ने इनका आयोजन किया. बड़ी संख्या में श्रद्धालू इसमें शामिल हुए. बुधवार की संध्या पारंपरिक तरीके से नेत्र उत्सव मनाया गया. गुरूवार की सुबह से ही कमेटी के सदस्य रथयात्रा की तैयारी में लग गये. भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र तथा बहन सुभद्रा के रथ खींचने के लिए भारी भीड़ उमड़ी. रांचीग्राम तथा सिमुलग्राम में मेले का भी आयोजन किया गया है. इनका समापन 11 जुलाई को होगा.
रूपनारायनपुर में धूमधाम से निकली रथयात्रा:
रूपनारायणपुर. आमडंगा से गुरुवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई. इसमें विधायक विधान उपाध्याय शामिल हुए. शामिल भक्त भगवान जगन्नाथ के दर्शन को आतुर थे. विधायक श्री उपाध्याय सहित रथ पूजा के आयोजक होरो प्रसाद दास ने पूजा-अर्चना की. विधायक श्री उपाध्याय ने कहा कि भगवान जगन्नाथ बाराबनी छेत्र की भक्तों पर हमेशा अपनी कृपा बरसाये. उन्होंने रास्ते में झाड़ू लगते हुए प्रभु जगन्नाथ देब की रथयात्रा में हिस्सा लिया. आयोजक श्री दास ने कहा कि पहली बार रथयात्रा निकाली गई है. दासकियारी में प्रभु जगन्नाथ का मंदिर बनाया गया है. रथयात्रा सालानपुर कालीतला मैदान तक गई. एसीपी (वेस्ट) शांतब्रत चक्रवर्ती, रूपनारायनपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम, जिप कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, भोला सिंह, सुजीत दस्तीदार भी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें