दुर्गापुर : दाघानि के अंडाल स्थित इकाई दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन (डीएसटीपीएस) परियोजना में दाघानि कर्मचारियों एवं सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई ने संयुक्त रूप से योग दिवस मनाया.
उद्घाटनपरियोजना के मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान मानवेन्द्र देबदास ने परियोजना के समस्त विभागाध्यक्षों तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप संदेष्टा चंचल सरकार के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान देवदास ने योग के फायदों को गिनाते हुए परियोजना के सभी अधिकारियों व कार्मिकों से इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाने पर बल दिया. वहीं चंचल सरकार ने बताया कि योग से किस तरह शारीरिक व मानसिक शक्ति का विकास होता है. तदोपरांत स्थानीय पतांजलि केंद्र से आए योग प्रशिक्षिकों ने सभी लोगों को योग के कई आसान के बारे में बताया.
कार्यक्रम का संचालन राकेश शर्मा, उप प्रबंधक (मानव संसाधन) एल नायक, वरिष्ठ अतिरिक्त निदेशक (मानव संसाधन) संदीप भट्टाचार्या ने किया. वहीं कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) सजीव श्रीवास्तव की थी. इधर अंडाल गर्ल्स हाई स्कूल में भी योग दिवस के उपलक्ष्य पर डीएसटीपीएस के सीएसआर विभाग ने विद्यार्थियों व शिक्षकों हेतु एक योग शिविर का आयोजन किया. इसका उदघाटन डीएसटीपीएस के जीडीपी (मानव संसाधन) बी सरकार तथा स्कूल के प्राचार्य ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में डीएसटीपीएस के सीएसआर ने स्पोर्ट्स जर्सी बांटी तथा स्कूल के पीटी शिक्षक ने योग अभ्यास कराया.