पुरानी पद्धति से चाह रहे उपस्थिति दर्ज कराना
सात जून को श्रमिक संगठन व प्रबंधन में होगी वार्ता
दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात कारखाने में बॉयोमेट्रिक उपस्थिति को लेकर श्रमिकों में रोष है. वे लोग पुरानी पद्धति से ही उपस्थिति दर्ज करना चाहते हैं. प्रबंधन और श्रमिकों के बीच में इसको लेकर ठन गई है. इसके मद्देनजर शनिवार को श्रमिक यूनियन की ओर से ईडी (पीएंडए) के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया. इसमे काफी संख्या में श्रमिक संगठनों के लोगो ने हिस्सा लिया. श्रमिक यूनियन की ओर से बताया गया की दबाब के बाद प्रबंधन बातचीत के लिए तैयार है.
सात जून को इस मुद्दे पर बैठक होगी. ज्ञात हो की पहले भी कारखाने की ओर से बायोमैट्रिक हाजिरी के लिए निर्देशिका जारी की गई थी. इस पर श्रमिकों से किसी भी प्रकार की सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली थी. कारखाने के नॉन वर्कस जोन के एक्जीक्यूटिव बायोमैट्रिक से अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही है. 28 मई को फिर से निर्देशिका जारी की गई है. इस बार थोड़ी कड़ाई बरती की गई है जिसमें कहा गया है कि एक जून से बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य है. बायोमैट्रिक को सीधे वेतन पद्धति के साथ जोड़ दिया गया है. ऐसे में लोगों की मशीन से उपस्थिति अनिवार्य है. इसी का विरोध श्रमिक यूनियन के लोग कर रहे है.