दुर्गापुर : शिल्पांचल व इसके आसपास के इलाके मे रमजान माह के पहले जुम्मे पर रोजेदारों में खासा उत्साह देखा गया. इस दिन शहर के मस्जिद मोहल्ला, नईम नगर, कादा रोड, मेन गेट सहित अन्य इलाके मे चहल पहल देखी गई. जुम्मे की नमाज अदा करने के लिए सुबह से ही मस्जिदों में आना शुरू हो गया था. दोपहर को सभी रोजेदारों ने नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी. रोजेदारों ने बताया कि रमजान के पाक माह में जिस तरह से शांति से सभी लोग रहते है उसी प्रकार हमेशा सभी व्यक्तियों को अपने आपको रखना चाहिए.
रमजान से हमें यही सीख मिलती है कि हम हमेशा शांति के मार्ग पर चलकर दुनिया में शांति स्थापित करने में अपना सहयोग दें. भीषण गर्मी के चलते रमजान के प्रति मुस्लिम समुदाय का उत्साह कम नहीं दिख रहा था. नमाज के लिए इंतजाम पूरे शहर के विभिन्न मस्जिदों मे जुम्मे की नमाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थी.