केरल, कोलकाता, दिल्ली में रख कर दिया गया विशेष प्रशिक्षण
Advertisement
अपहरण कर स्वीकार कराया इस्लाम धर्म, प्राथमिकी दर्ज
केरल, कोलकाता, दिल्ली में रख कर दिया गया विशेष प्रशिक्षण पिता ने लगाया आरोप- आत्मघाती हमलावर बनाने की है योजना पुलिस ने मस्जिद से किया बरामद, बालिग होने तक भेजा आश्रम में विहिप ने पूरे प्रकरण पर जतायी नाराजगी, पार्षद ने किया पिता का समर्थन आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत रामकिशुन डंगाल निवासी मोहन […]
पिता ने लगाया आरोप- आत्मघाती हमलावर बनाने की है योजना
पुलिस ने मस्जिद से किया बरामद, बालिग होने तक भेजा आश्रम में
विहिप ने पूरे प्रकरण पर जतायी नाराजगी, पार्षद ने किया पिता का समर्थन
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत रामकिशुन डंगाल निवासी मोहन राम ने अपने पुत्र टुनटुन प्रसाद (17) के अपहरण और जबरन इस्लाम धर्म स्वीकार कराने के मामले में ओके रोड निवासी मोहम्मद मुर्शीद, मोहम्मद अफरीदी, ओके रोड जिकरा मस्जिद के इमाम नूमान अंसारी और मस्जिद कमेटी के सचिव के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.
पुलिस ने नाबालिग टूनटून को मस्जिद से बरामद कर आसनसोल जिला कोर्ट में प्रस्तुत किया. जहां से उसे चाइल्ड होम में भेज दिया गया. टूनटून का कहना था कि उसने इस्लाम कबूल कर लिया है और अपने परिजनों के साथ नहीं रहना चाहता. उसके बालिग होने पर कोर्ट में उसका फिर से बयान दर्ज किया जायेगा.
श्री राम ने कहा कि उनके पांच पुत्र हैँ. चौथा पुत्र टुनटुन कई वर्षों से रेलपार ओके स्थित मोहम्मद मुर्शीद और मोहम्मद अफरीदी की बैग दुकान में बैग सिलने का काम करता है. वह रोजाना सुबह नौ बजे जाता और आठ बजे काम कर वापस घर आता था. पिछले साल आठ दिसंबर को वह बैग दुकान में काम पर गया परंतु देर रात तक वापस नहीं लौटा. बैग दुकान में पूछे जाने पर उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी. दबाब देने पर उन्हें बताया गया कि उनके बेटे को दुकान के काम से कोलकाता भेजा गया है. आने पर जानकारी दे दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि कुछ माह बाद भी कोई जानकारी नहीं मिलने पर स्थानीय लोगों को साथ लेकर वे पुन: बैग दुकान पहुंचे और दुकान मालिक से बेटे के बारे में जानकारी मांगी. दोनों पक्षों के बीच काफी विवाद हुआ. कानूनी कार्रवाई की धमकी देने के बाद 30 अप्रेल को दुकान मालिक ने उन्हें सूचित किया कि उनका बेटा लौट आया है.
वह जिकरा मस्जिद में है. वहीं मुलाकात हो सकेगी. उन्होंने मस्जिद में जाने से इंकार किया और बेटे को घर पहुंचाने को कहा. बाद में वे मस्जिद जाकर बेटे से मिले तो उसने कहा कि उसने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है. मस्जिद के इमाम ने कहा कि वह यहीं रहेगा, अपने घर नहीं जायेगा.
उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्होंने आसनसोल नॉर्थ थाने में बैग दुकान मालिक और जिकरा मस्जिद के इमाम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस ने टूनटून को मस्जिद से मुक्त कराया तथा परिजनों से उसकी मुलाकात कराई. लेकिन टूनटून घर जाने को तैयार नहीं हुआ. पुलिस ने उसे आसनसोल के आनंद आश्रम में भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि बालिग होने तक वह वहीं रहेगा.
श्री राम ने कहा कि उनसे पूछे बिना उसके बेटे को केरल भेज दिया गया. वहां उसे बहला-फुसला कर उसका धर्म परिवर्तन कराया गया है. उन्होंने आशंका जतायी कि उसके बेटे का आतंकी गतिविधियों में उपयोग किया जायेगा. टूनटून ने स्थानीय लोगों को बताया कि इस्लाम धर्म अपनाने से उसे 72 हूरें और जन्नत मिलेगा. जैसा कि उसके तरह के दूसरे भाईयों को मिला है.
विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश गौरक्षा प्रमुख ओम नारायण प्रसाद ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे हिंदू बच्चों के धर्म परिवर्तन की साजिश करार देते हुए इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन की बात कही. उन्होंने कहा कि उन्होंने टूनटून और उसके परिजनों से मुलाकात की है. पूछताछ में पता चला है कि टूनटून को चार महीनों तक केरल, कोलकाता और दिल्ली में रख कर प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने कहा कि केरल में टूनटून को जहां भेजा गया था वहां जमात में इसी तरह के 250 बच्चे शामिल हुए थे. उन्होंने आशंका जतायी कि कुछ लोग धर्म परिवर्तन की आड़ में आत्मघाती हमलावर तैयार कर रहे हैँ.
स्थानीय वार्ड पार्षद दीपक कुमार साव ने कहा कि वे किसी के भी धर्म परिवर्तन के खिलाफ हैँ. सभी धर्म समान हैँ. सबको अपने धर्म में बने रहने की स्वतंत्रता है. उन्होंने कहा कि वे अपने स्तर से पीड़ित परिवार की हर संभव सहयोग करेंगे. मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात भी की गयी है.
थानेदार शुभेन्दू अधिकारी ने कहा कि इस मामले में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई है. लेकिन प्राथमिक जांच में जबरन धर्म परिवर्त्तन का मामला सामने नहीं आया है. आगामी 18 मई को वह बालिग हो जायेगा. उसके बाद उसका बयान लेकर अगली कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement