24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

36.56 लाख से अधिक मतदाता आज 17 प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला

चौथे चरण में जिले के तीन लोकसभा केंद्र के बूथों पर शतप्रतिशत केंद्रीय बलों की होगी तैनाती बर्दवान-दुर्गापुर में सात, बर्दवान पूर्व में छह तथा बोलपुर लोकसभा केंद्र में कुल चार प्रार्थी मैदान में हैं 78 मतदान केंद्र केवल महिलाओं के लिए आरक्षित बर्दवान : संसदीय चुनाव के चौथा चरण में बर्दवान-दुर्गापुर, बर्दवान-पूर्ब और बोलपुर […]

  • चौथे चरण में जिले के तीन लोकसभा केंद्र के बूथों पर शतप्रतिशत केंद्रीय बलों की होगी तैनाती
  • बर्दवान-दुर्गापुर में सात, बर्दवान पूर्व में छह तथा बोलपुर लोकसभा केंद्र में कुल चार प्रार्थी मैदान में हैं
  • 78 मतदान केंद्र केवल महिलाओं के लिए आरक्षित
बर्दवान : संसदीय चुनाव के चौथा चरण में बर्दवान-दुर्गापुर, बर्दवान-पूर्ब और बोलपुर लोकसभा केंद्र में मतदान होगा. जिले में तीन लोकसभा क्षेत्र के कुल 36 लाख 56 हजार 708 मतदाता 17 प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला करेंगे.
कुल मतदाताओं में इसबार विकलांग मतदाताओं की संख्या 15522 है. इन मतदाताओं के लिए प्रति मतदानकेंद्र में उचित सुविधा उपलब्ध होगी. मतदान सुबह सात बजे से शुरु होगा और शाम छह बजे तक चलेगा. शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
करीब 99 फीसदी मतदानकेंद्र पर केंद्रीय बल के जवान तैनात रहेंगे. बर्दवान-दुर्गापुर में सात, बर्दवान पूर्व में छह तथा बोलपुर लोकसभा केंद्र में कुल चार प्रार्थी मैदान में हैं. जिलाधिकारी अनुराग श्रीबास्तब और पुलिस अधीक्षक भास्कर मुखर्जी ने बताया कि बर्दवान नगर, कटवा, मेमारि व कालना आदि 78 मतदान केंद्र केवल महिलाओं के लिए बनाया गया है.
इस बार प्रति ईवीएम के साथ 11 लाख वीवीपैट मशीन लगाए गये हैं. सामान्य मतदाताओं की कोई भी समस्या होने पर क्यूआरटी टीम मौजूद रहेगी. प्रति पोलिंग स्टेशन के 200 मीटर के दायरे में कोई भी राजनीतिक दल कैंप कार्यालय नही लगा सकता है.
जिला प्रशासन ने दावा किया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए 24 घंटे का कंट्रोल रुम चालू किया गया. मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए 21 हजार वोटकर्मियों और आठ हजार माईक्रो आवजर्वर तैनात किएगये हैं.
रविवार सुबवह से बर्दवान यूआईटी, बर्दवान महाराजाधिराज विजयचंद इंजीनियरिंग इनस्टिच्यूट सहित कुल 12 डीसीआरसी से नियुक्त चुनाव कर्मी मतदान सामग्रियों को लेकर पीठासन अधिकारी सहित अन्य चुनाव कर्मी निर्धारित मतदानकेंद्र के लिए रवाना हो चुके थे. चुनाव कर्मियों काीसहायता के लिए डीसीआरसी में खाने-पीने की व्यवस्था की गयी थी.
ईवीएम मशीन में कोई गड़बड़ी होने पर आवजर्वरों को सूचित करने के लिए पीठासन अधिकारी को आदेश दिया गया है. बर्दवान यूआईटी में बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा केंद्र के डीसीआरसी और बर्दवान -पूर्व लोकसभा केंद्र के लिए साधनपुर स्थित एमबीसीआई के डीआरसीसी और कटवा व कालना आदि अनुमंडल के निर्धारित डीसीआरसी से मतदान सामग्रियों प्रदान किया गया. दोपहर में चुनाव कर्मी पुलिस बलों के साथ मतदानकेंद्र की ओर रवाना हुए. मतदान केंद्र में कोई भी बिना परिचयपत्र के मतदानकेंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें