पानागढ़ : आसनसोल और बीरभूम चुनाव आयोग के विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे रविवार को बीरभूम जिला पहुंचे. 29 अप्रैल को चौथे चरण के तहत राज्य के आठ लोकसभा सीटों बहरमपुर, कृष्णनगर, रानाघाट, बीरभूम, बोलपुर, आसनसोल, बर्दवान-दुर्गापुर व बर्दवान पूर्व में मतदान होना है.
Advertisement
चुनाव आयोग के विशेष पुलिस पर्यवेक्षक ने बीरभूम जिले का किया निरीक्षण
पानागढ़ : आसनसोल और बीरभूम चुनाव आयोग के विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे रविवार को बीरभूम जिला पहुंचे. 29 अप्रैल को चौथे चरण के तहत राज्य के आठ लोकसभा सीटों बहरमपुर, कृष्णनगर, रानाघाट, बीरभूम, बोलपुर, आसनसोल, बर्दवान-दुर्गापुर व बर्दवान पूर्व में मतदान होना है. ऐसे में चुनाव आयोग की विशेष नजरदारी आसनसोल व बीरभूम जिले […]
ऐसे में चुनाव आयोग की विशेष नजरदारी आसनसोल व बीरभूम जिले की दो सीटों पर हैं. यही कारण है कि शनिवार को चुनाव आयोग के विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे रविवार को बीरभूम जिला पहुंचे थे. केंद्रीय वाहिनी की 580 कंपनी को आठ लोकसभा क्षेत्र में भेजा गया है. इसमें सबसे ज्यादा केन्द्रीय वाहिनी की 128 कंपनी बीरभूम के दो लोकसभा क्षेत्रों में तैनात किया गया है.
विवेक दुबे ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से बातचीत की तथा इलाके का जायजा लिया. तीसरे चरण में चुनाव के दौरान हुई अशांति तथा एक की मौत के बाद से चुनाव आयोग ने इस दिशा में विशेष कड़ाई की है. विरोधियों को अनुव्रत मंडल से मिल रही लगातार धमकी को लेकर चुनाव आयोग के पास शिकायतें की गयी थी. विशेष पर्यवेक्षक ने रविवार को इन विषयों के साथ साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement