रानीगंज के सेआरसोल राजबाड़ी मैदान में गरजीं दीदी
Advertisement
हिंदू धर्म को बदनाम कर रही है भाजपा : ममता
रानीगंज के सेआरसोल राजबाड़ी मैदान में गरजीं दीदी कहा, देश में दंगा आरएसएस तथा बीजेपी कराती है रानीगंज : बिहार महाराष्ट्र जहां भी नरेंद्र मोदी जाते है, सभी बोलते हैं कि गब्बर सिंह आ गया।देश के नेता से लोग डरते नहीं हैं पर पहली बार ऐसा नेता मैंने अपनी जिंदगी में देखा जिससे सभी डरते […]
कहा, देश में दंगा आरएसएस तथा बीजेपी कराती है
रानीगंज : बिहार महाराष्ट्र जहां भी नरेंद्र मोदी जाते है, सभी बोलते हैं कि गब्बर सिंह आ गया।देश के नेता से लोग डरते नहीं हैं पर पहली बार ऐसा नेता मैंने अपनी जिंदगी में देखा जिससे सभी डरते है.
जबकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, गोपाल चंद्र गोखले जैसे राष्ट्रनायक से कोई नहीं डरता था. भारत का प्रधानमंत्री एक ऐसे नीचे स्तर का बात करने वाले को मैंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा. उक्त बातें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को रानीगंज के सेआरसोल राजबाड़ी मैदान में टीएमसी उम्मीदवार मुनमुन सेन के समर्थन में एक चुनावी सभा के दौरान कहा, उन्होंने कहा की मोदी आज हिंदू धर्म की बात करते हैं क्या भाजपा के पूर्व हिंदू धर्म नहीं था.
मोदी जैसा झूठा मैंने अपनी जिंदगी में किसी को नहीं देखा, एवं उनके झूठ को देख कर मुझे शर्म आती है. उन्होंने कहा कि झारखंड से लोग रुपया लेकर आते हैं और बंगाल में झगड़ा लगाते हैं जबकि इस बार झारखंड में एक भी सीट मिलने वाली नहीं है. मोदी अच्छी तरह से जानते हैं कि अगर कोई उसका विरोध कर सकता है तो वह है सिर्फ ममता बनर्जी.
मोदी ने पांच वर्षों में देश के लिए कुछ नहीं कहा बल्कि विदेश में घूमने एवं लोगों को 15 लाख पॉकेट में देने के बजाय नोटबंदी कर लोगों के पॉकेट काट लिए. हिंदू धर्म को भाजपा बदनाम कर रही है। जबकि उन्हें यहां आकर देखना चाहिए कि हिंदू धर्म क्या होती है। मैंने अपने कार्यकाल में तारापीठ, तारकेश्वर, दक्षिणेश्वर, बकरेश्वर को किस ढंग से बना दिया है. जब-जब चुनाव आता है तब-तब उन्हें सीता मैया तथा राम का नाम याद आता है.
रानीगंज की सबसे बड़ी समस्या कोल माफिया
रानीगंज की सबसे बड़ी समस्या इस अंचल की व्यापक पैमाने पर कोल माफिया है एवं इसे रोकने का काम बंगाल के पुलिस का नहीं है. कोयला केंद्र की संपत्ति है एवं इसकी रक्षा के लिए यहां तैनात किए गए सीआईएसएफ हैं एवं इसका दायित्व केंद्र सरकार की है।उन्होनो कहा कि एवं आसनसोल के सांसद तथा आरएसएस पहले हाफ पेंट पहनकर इस अंचल में दौड़ा करते थे, अब वह रुपया लेकर दौड़ते हैं. अगर टीएमसी चोर माफिया है तो तो भाजपा कोयला माफिया है। ममता बनर्जी ने कहा की रानीगंज के सबसे ज्वलंत समस्या भू-धसान की है एवं इस अंचल के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए पुनर्वासन की विकल्प व्यवस्था की जा रही है.
हिंदी यूनिवर्सिटी का एक कैंपस आसनसोल में
45 हजार फ्लैटों में लोगों को बसाये जाएंगे. हाउसिंग डिपार्टमेंट को 26 हजार फ्लैट बनाने का राज्य सरकार ने आदेश भी दे दिया है. उन्होंने कहा टीएमसी सरकार आने के पश्चात नया जिला का गठन हुआ है. आसनसोल जिला बना, पुलिस कमिश्नरेट गठित हुई है.
यूनिवर्सिटी बनी है हावड़ा में. हिंदी की जो यूनिवर्सिटी बन रही है उसका एक कैंपस आसनसोल जिला में बनेगी. त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज में उर्दू की एम फिल की पढ़ाई शुरू हो गई है ,राज्य सरकार ने बांग्ला के साथ साथ हिंदी, उर्दू, संथाली,गुरुमुखी एवं अन्य भाषाओं को अनुमोदित किया है. रानीगंज विश्वकवि रवींद्रनाथ ठाकुर के पितामह प्रिंस द्वारका नाथ ठाकुर का कर्मस्थल रहा है एवं इस स्थान से लोगों की भावना जुड़ी है.
चुनाव पश्चात उन्होंने मेयर से प्रिंस द्वारकानाथ ठाकुर के नाम से एक रास्ता का नामकरण करने तथा उक्त स्थान पर लोगों के सुख सुविधा के लिए कम्युनिटी हॉल बनाने की बात भी कही. ममता बनर्जी ने कहा कि आसनसोल जिला में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण किया गया है.65 करोड़ों की लागत से निर्माण की गई है एवं और चार करोड़ रुपए अभी इसके विकास के लिए दी गई है. अंचल में नर्सिंग कॉलेज तथा ईएसआई अस्पताल निर्माण हो रहे है.
जामुड़िया व दुर्गापुर में आईटीआई कॉलेज का गठन
जमुड़िया में आईटीआई तथा दुर्गापुर आईटीआई कॉलेज का गठन हो हो रहा है. वहीं दुर्गापुर तथा पानागढ़ को मैं इंडस्ट्री स्टेटे बना है. बर्दवान से पानागढ़ जुड़ने के लिए अजय नदी पर 165 करोड़ों के पुल बन रहे हैं.नेशनल हाईवे 60 को विस्तारीकरण के लिए 60 करोड़ दिए गए हैं. पांडेश्वर में ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है.
सेकंड लार्जेस्ट कोयला खनी इस अंचल में बनने जा रही है. तपसी ओवरब्रिज बनाने के लिए 150 करोड रुपया दिया गया है. रानीगंज के नोनिया नदी स्थित रोटी बाटी तथा जय राम डांगा में दो पुल बनने जा रही है. पांडेश्वर में पीने के पानी के लिए 28 करोड़ दी दी गई है. वहीं रानीगंज आसनसोल में जल प्रकल्प का कार्य तेजी पर है.
उन्होंने कहा कि जब से यहां पर भाजपा के सांसद आए हैं रानीगंज आसनसोल में दंगा हो रही है जबकि पहले कभी भी इस अंचल में दंगा नहीं हुई है. मैंने अपने कार्यकर्त से सुना है कि मुझे यहां के सांसद कुत्ता-बिल्ली कहते हैं जबकि वह खुद कितने बड़े हनुमान हैं उन्हें यह बात समझनी चाहिए. वह राजनीति में कितने समय से है जबकि मैं बचपन से राजनीतिक कर रही हूं.
राजपरिवार से हैं मुनमुन
ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने काफी सोच-समझकर इस अंचल से आसनसोल संसदीय सीट से मुनमुन सेन का उम्मीदवार बनाया है वह काफी अच्छी महिला है एवं उनकी माता सुचित्रा सेन ख्याति प्राप्त सिने तारिका थी. मुनमुन सेन राज परिवार से है एवं इस अंचल को बेहतर ढंग से संचालित करेगी ऐसा मेरा पूर्ण विश्वास है। उन्होंने जनता से कहा अगर मुझसे जरा सा भी प्यार है तो टीएमसी उम्मीदवार को जीतना है.
वहीं उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं को स्वास्थ्य बीमा बंगाल की साढे सात करोड़ महिलाओं का स्वास्थ्य बीमा योजना की जा रही है. इसमें वह पांच लाख तक की राशि इलाज में ले सकती है. आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में पीने की पानी का समस्या का समाधान जितेंद्र तिवारी कर रहे हैं मैं एवं इस अंचल का विकास के लिए वह लगातार कार्य कर रहे है एवं और भी विकास किए जाएंगे.
इस मौके पर मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा की कुछ लोग रोटी बनाते हैं जबकी कुछ लोग रोटी से खेलते हैं, रोटी से खेलने वाले का नाम नरेंद्र मोदी है । आसनसोल की जनता ममता बनर्जी को यह सीट उपहार में देने जा रही है. इस मौके पर रानीगंज बोरो चेयर पर्सन संगीता शारदा, आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य दिबन्दू भगत, पूर्व कर्मअध्यक्ष नरेंद्र चक्रवर्ती, आसनसोल साउथ ग्रामीण ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष बाबू राय, रानीगंज के पूर्व विधायक मोहम्मद सोहराब अली, बीसी कॉलेज के प्राचार्य फाल्गुनी मुखर्जी, पार्षद कंचन तिवारी, सीमा सिंह, सीमा उपाध्याय, प्रतिमा मुखी, आसनसोल नगर निगम के अधिवक्ता सायन्तान मुखर्जी, विष्णु देव नोनिया, सहित अन्य टीएमसी कार्यकर्ता मंच पर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement